हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो चुका है. 2021 में होने वाले कुंभ को भव्य और स्वच्छ बनाने में नगर निगम हरिद्वार कोई कसर नहीं छोड़ेगा. जिसके लिए नगर निगम नई तकनीकी उपकरणों की सहायता लेकर लगने वाले कुंभ को स्वच्छ बनाने का कार्य करेगा.
बता दें मेला प्रशासन व जिला प्रशासन मेले को स्वच्छ व ग्रीन कुंभ बनाने में जुट गए है. जिसके लिए नगर निगम हरिद्वार ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. मुख्य नगर आयुक्त उदय सिंह राणा ने बताया कि 2021 में होने वाले कुंभ पर नगर निगम का मेन फोकस सफाई व्यवस्था और प्याऊ आदि पर रहेगा. जिससे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें:श्राइन बोर्ड और स्लॉटर हाउस का संत समाज ने किया विरोध, CM से की तत्काल कार्रवाई की मांग
2021 कुंभ को भव्य व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम हरिद्वार ने मेला अधिकारी को अंडर ग्राउंड डस्टबिन का भी प्रपोजल भेजने की तैयारी में है. वहीं, बताया जा रहा है कि जो भी नई और अत्याधुनिक फैसिलिटी होगी, उसे कुंभ के दौरान नगर निगम हरिद्वार उपयोग में लाएगा. ताकि 2021 में होने वाले कुंभ को एक भव्य रुप दिया जा सके. नगर निगम हरिद्वार ने नई तकनीक का सहारा लेते हुए कुंभ को भव्य बनाने की कोशिश कर रहा है. इस आयोजन को भन्य बनाने में स्वीपिंग मशीन, अंडरग्राउंड डस्टबिन, सेंसर वाली लाइटें आदि उपकरणों का प्रयोग किया जाना है.