हरिद्वार: कूड़े को लेकर हरिद्वार में बीजेपी और कांग्रेस में राजनीति गरमाई हुई है. गन्दगी को लेकर हुई किरकिरी के बाद स्थानीय विधायक और सूबे के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने निगम अधिकारियों के साथ दो बैठकें की. वहीं, इस बैठक में कांग्रेस पार्टी से मेयर अनीता शर्मा को नहीं बुलाया गया, जिसके बाद मेयर ने शहरी विकास मंत्री की शह पर निगम अधिकारियों द्वारा अनदेखी करने का आरोप लगाया है.
हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा का आरोप है कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की शह पर निगम के अधिकारी उनकी अनदेखी कर रहे हैं. साथ ही पूरा शहर कूड़े का ढेर बन चुका है. वहीं, निगम के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द शहर से गंदगी खत्म कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: पूर्णागिरि मंदिर: रेलिंग पर बैठ श्रद्धालु का संतुलन बिगड़ा, खाई में गिरने से हुई मौत
संसाधनों की कमी के चलते पूरा नहीं हो पा रहा काम: एमएनए
नगर निगम के एमएनए आलोक पांडे ने बताया कि नगर निगम के पास संसाधनों की कमी है, जिस कारण कूड़ा उठाने का कार्य समय से पूरा नहीं हो पा रहा है. अब अधिकृत कम्पनी केआरएल के कर्मचारी गन्दगी उठाने का कार्य कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि शहरी विकास मंत्री से भी सहयोग करने की अपील की है, जल्द ही हरिद्वार में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी.
विधायक नहीं दे रहे सफाई व्यवस्था पर ध्यान: मेयर अनीता शर्मा
नगर निगम मेयर अनीता शर्मा ने बताया कि हरिद्वार में गंदगी से बुरा हाल है. गली-मोहल्लों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई बार विधायक से बात की गई, लेकिन वे सफाई व्यवस्था की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जिला प्रशासन ने BKTC से छीने अधिकार, अब हेली कंपनियां देंगी VIP दर्शन पर्ची
शहरी विकास मंत्री की शह पर अधिकारी कर रहे काम: मेयर अनीता शर्मा
साथ ही अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए मेयर ने कहा कि कई बार कहने के बावजूद भी एमएनए साथ में निरीक्षण पर नहीं जाते हैं, वहीं, मंत्री बैठक लेते हैं तो वह नाले में उतरकर सफाई करने लग जाते हैं. ऐसा लगता है कि यह सब कुछ मंत्री जी के इशारे पर हो रहा है. अगर मंत्री जी को ही निगम चलाना था तो चुनाव की जरूरत ही क्या थी. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने की कोशिश करेंगी. क्योंकि उन्होंने बोला था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है तो हरिद्वार में भी मां गंगा है और गंगा की बेटी उनको हरिद्वार बुला रही है. एक बार आप हरिद्वार आ कर देखिए कितनी गंदगी भरी पड़ी है.
नगर निगम और बीजेपी ने लगाया मेयर पति के हस्तक्षेप करने का आरोप
नगर निगम में सबसे ज्यादा विरोध का सामना मेयर अनीता शर्मा के पति को ही करना पड़ रहा है. निगम अधिकारियों और बीजेपी नेताओं का आरोप है कि नगर निगम में मेयर पति हस्तक्षेप करते हैं और अधिकारियों को कार्य नहीं करने देते हैं. वहीं, इस मामले में मेयर पति अशोक शर्मा का कहना है कि एमएनए मेयर की भी नहीं सुनते हैं, कई बार मेयर द्वारा उनको निरीक्षण के लिए बोला गया है, लेकिन वह उनकी नहीं सुनते.