ETV Bharat / state

हल्द्वानी मेयर ने अपने साढ़े 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट रहा पहली प्राथमिकता

हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने अपने साढ़े 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि अभी भी उनका कार्यकाल करीब 6 महीने का और बचा है. इसमें उनकी पहली प्राथमिकता है कि शहर को सुंदर और जाम मुक्त बनाया जाए. इसलिए जल्द इस कार्य योजना पर काम शुरू होने जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 11:19 AM IST

हल्द्वानी मेयर ने अपने साढ़े 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई

हल्द्वानी: हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने अपने साढ़े 9 साल के कार्यकाल को उपलब्धियों से भरा बताया है. उन्होंने कहा कि उनके साढ़े 9 साल के कार्यकाल में नगर निगम लगातार मुकाम हासिल कर रहा है. जिसका नतीजा है कि हल्द्वानी -काठगोदाम नगर निगम में सबसे बड़े 28 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और लेगेसी अपशिष्ट उपचार संयंत्र लगाया गया है.

मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि नगर निगम में स्वच्छता सिस्टम को पटरी पर लाने की अहम भूमिका बैंणी सेना निभा रही है. यही वजह है कि बैंणी सेना प्रोजेक्ट को देश के अलग-अलग 50 निकायों से जुड़े बेहतर प्रयासों में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हल्द्वानी नगर निगम स्थापना के लिए 2,200 करोड़ की घोषणा की गई है, जिस पर कार्य प्रगति पर है. साथ ही प्रधानमंत्री की घोषणा के तहत 750 करोड़ के कार्य योजना पर जल्द टेंडर होने जा रहा है, जिससे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी की बैणी सेना का बजा डंका, भारत सरकार के एक पोर्टल ने नगर निगम से मांगी जानकारी

मेयर ने कहा कि केंद्रीय और राज्य वित्तीय फंड के साथ-साथ बोर्ड के वित्तीय प्रबंधन को ठीक करते हुए शहर के लोगों को अधिक से अधिक जन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. शहर के पेयजल पुनर्गठन पर भी नगर निगम द्वारा बेहतर कार्य किया गया है, जहां लोगों को स्वच्छ और समय अनुसार जल उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा शहर में जगह-जगह पार्कों के सुंदरीकरण का भी कार्य किया गया है. पार्कों में ओपन जिम की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीवर लाइन और ड्रेनेज की समस्याओं को देखते हुए प्रधानमंत्री घोषणा के तहत मिलने वाले बजट से शहर के और स्थापना का कार्य किये जाएंगे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी नगर निगम का खजाना भरने वाली बैणी सेना ने फिर लहराया परचम, पढ़िए इस बार क्या किया

हल्द्वानी मेयर ने अपने साढ़े 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई

हल्द्वानी: हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने अपने साढ़े 9 साल के कार्यकाल को उपलब्धियों से भरा बताया है. उन्होंने कहा कि उनके साढ़े 9 साल के कार्यकाल में नगर निगम लगातार मुकाम हासिल कर रहा है. जिसका नतीजा है कि हल्द्वानी -काठगोदाम नगर निगम में सबसे बड़े 28 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और लेगेसी अपशिष्ट उपचार संयंत्र लगाया गया है.

मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि नगर निगम में स्वच्छता सिस्टम को पटरी पर लाने की अहम भूमिका बैंणी सेना निभा रही है. यही वजह है कि बैंणी सेना प्रोजेक्ट को देश के अलग-अलग 50 निकायों से जुड़े बेहतर प्रयासों में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हल्द्वानी नगर निगम स्थापना के लिए 2,200 करोड़ की घोषणा की गई है, जिस पर कार्य प्रगति पर है. साथ ही प्रधानमंत्री की घोषणा के तहत 750 करोड़ के कार्य योजना पर जल्द टेंडर होने जा रहा है, जिससे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी की बैणी सेना का बजा डंका, भारत सरकार के एक पोर्टल ने नगर निगम से मांगी जानकारी

मेयर ने कहा कि केंद्रीय और राज्य वित्तीय फंड के साथ-साथ बोर्ड के वित्तीय प्रबंधन को ठीक करते हुए शहर के लोगों को अधिक से अधिक जन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. शहर के पेयजल पुनर्गठन पर भी नगर निगम द्वारा बेहतर कार्य किया गया है, जहां लोगों को स्वच्छ और समय अनुसार जल उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा शहर में जगह-जगह पार्कों के सुंदरीकरण का भी कार्य किया गया है. पार्कों में ओपन जिम की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीवर लाइन और ड्रेनेज की समस्याओं को देखते हुए प्रधानमंत्री घोषणा के तहत मिलने वाले बजट से शहर के और स्थापना का कार्य किये जाएंगे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी नगर निगम का खजाना भरने वाली बैणी सेना ने फिर लहराया परचम, पढ़िए इस बार क्या किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.