ETV Bharat / state

साध्वी पद्मावती को गर्भवती बताने पर भड़के स्वामी शिवानंद, कहा- सीएमओ पर 100 करोड़ की मानहानि का दावा करेगा आश्रम - मातृ सदन आश्रम

हरिद्वार के मातृ सदन आश्रम की अनशनरत साध्वी पद्मावती को जिला प्रशासन दून मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा था.जहां साध्वी ने आरोप लगाया है कि सीएमओ ने उन्हे गर्भवती बताया है. जिसको लेकर आश्रम देहरादून की सीएमओ पर 100 करोड़ की मानहानि का दावा करेगा.

Matr sadn
गुस्साए मातृ सदन आश्रम के प्रमुख संत स्वामी शिवानंद
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 5:51 PM IST

हरिद्वारः मातृ सदन आश्रम की अनशनरत साध्वी पद्मावती को जिला प्रशासन ने दून मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा था. वहीं, शनिवार रात मातृ सदन आश्रम पहुंची साध्वी पद्मावती ने देहरादून के सीएमओ पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सीएमओ ने उन्हें गर्भवती बताया. इस पर गुस्साए मातृ सदन आश्रम के प्रमुख संत स्वामी शिवानंद ने पत्रकार वार्ता की.

स्वामी शिवानंद करेंगे मानहानि का दावा.

बता दें कि मातृ सदन आश्रम देहरादून की सीएमओ पर 100 करोड़ की मानहानि का दावा करेगा. वहीं, साध्वी पद्मावती गंगा रक्षा के लिए 47 दिनों तक मातृ सदन आश्रम में अनशन कर रही थीं. शुक्रवार देर रात जिला प्रशासन ने उनका स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर उन्हें जबरन दून अस्पताल में भर्ती करवा दिया.

इसे भी पढ़ेः नैनीताल: भारी बारिश और बर्फबारी के बाद भी नहीं भर पाया सूखाताल

वहीं, मातृ सदन के परमाध्यक्ष शिवानंद का कहना है कि सरकार षड्यंत्र रचने में लग हुई है. ऐसे में किसी ना किसी तरह से साध्वी का अनशन समाप्त करवाने के लिए ये सरकार कुछ भी कर सकती है. दून अस्पताल प्रशासन की मिलीभगत से सरकार उन्हें गर्भवती साबित करना चाहती थी. वहीं, साध्वी ने जब दोबारा जांच करने की मांग की तो उसके बाद जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिससे साफ पता चलता है कि सरकार किसी भी हद तक जा सकती है.

हरिद्वारः मातृ सदन आश्रम की अनशनरत साध्वी पद्मावती को जिला प्रशासन ने दून मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा था. वहीं, शनिवार रात मातृ सदन आश्रम पहुंची साध्वी पद्मावती ने देहरादून के सीएमओ पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सीएमओ ने उन्हें गर्भवती बताया. इस पर गुस्साए मातृ सदन आश्रम के प्रमुख संत स्वामी शिवानंद ने पत्रकार वार्ता की.

स्वामी शिवानंद करेंगे मानहानि का दावा.

बता दें कि मातृ सदन आश्रम देहरादून की सीएमओ पर 100 करोड़ की मानहानि का दावा करेगा. वहीं, साध्वी पद्मावती गंगा रक्षा के लिए 47 दिनों तक मातृ सदन आश्रम में अनशन कर रही थीं. शुक्रवार देर रात जिला प्रशासन ने उनका स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर उन्हें जबरन दून अस्पताल में भर्ती करवा दिया.

इसे भी पढ़ेः नैनीताल: भारी बारिश और बर्फबारी के बाद भी नहीं भर पाया सूखाताल

वहीं, मातृ सदन के परमाध्यक्ष शिवानंद का कहना है कि सरकार षड्यंत्र रचने में लग हुई है. ऐसे में किसी ना किसी तरह से साध्वी का अनशन समाप्त करवाने के लिए ये सरकार कुछ भी कर सकती है. दून अस्पताल प्रशासन की मिलीभगत से सरकार उन्हें गर्भवती साबित करना चाहती थी. वहीं, साध्वी ने जब दोबारा जांच करने की मांग की तो उसके बाद जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिससे साफ पता चलता है कि सरकार किसी भी हद तक जा सकती है.

Intro:Anchor - हरिद्वार के मातृ सदन आश्रम की अनशनरत साध्वी पद्मावती को जिला प्रशासन द्वारा जबरन उठाकर देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए ले जाने के बाद मामले में एक नया विवाद जुड़ गया है। शनिवार रात मातृ सदन आश्रम पहुंची साध्वी पद्मावती ने देहरादून की सीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि जांच के दौरान सीएमओ ने उन्हें गर्भवती बताया। इस पर गुस्साए मातृ सदन आश्रम के प्रमुख संत स्वामी शिवानंद ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि सीएमओ की टिप्पणी एक महिला साध्वी का अपमानजनक है। इसीलिए मातृ सदन आश्रम देहरादून की सीएमओ पर 100 करोड़ की मानहानि का दावा करेगा। आपको बता दें कि साध्वी पद्मावती गंगा रक्षा के लिए 47 दिनों तक मातृ सदन आश्रम में अनशन कर रही थीं। शुक्रवार देर रात जिला प्रशासन ने उनका स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर जबरन देहरादून के अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। Body:vo:-मातृ सदन के परमाध्यक्ष शिवानंद का कहना है कि सरकार षड्यंत्र बनाने लोगों में लगी हुई है किसी ना किसी तरह से साध्वी का अनशन समाप्त करवाने के लिए यह सरकार कुछ भी क्र सकती है।  कोई भी स्त्री अपनी इज्जत परआंच  नहीं आने देती है. सरकार उन्हें गर्भवती साबित करना चाहती थी लेकिन साध्वी  पद्मावती अड़ी रही इसलिए साध्वी पद्मावती ने दोबारा जांच करने की मांग की उसके बाद जांच की गई रिपोर्ट नेगेटिव आई जिस  से साफ पता चलता है कि सरकार किसी भी हद तक जा सकती है.Conclusion:बाइट - स्वामी शिवानंद, प्रमुख संत, मातृ सदन आश्रम
Last Updated : Feb 2, 2020, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.