हरिद्वार: उत्तराखंड में राजधानी देहरादून के बाद हरिद्वार से सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को हरिद्वार में 446 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन 446 कोरोना संक्रमित मरीजों में पतंजलि और अखाड़ों के साधु संत भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटे की बात करे तो हरिद्वार में कुल 525 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
धर्मनगरी हरिद्वार में बुधवार (14 अप्रैल) को कुंभ का वैशाखी का स्नान शाही था. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई थी. यहीं कारण है कि पिछले कुछ दिनों में हरिद्वार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ा है.
पढ़ें- देश के सबसे महंगे स्कूलों में शामिल दून स्कूल कंटेनमेंट जोन घोषित, नैनीताल DM भी आइसोलेट
बुधवार को जूना अखाड़े में चार और अग्नि, महानिर्वाणी, दिगंबर और आनंद अखाड़ों से पांच साधु संक्रमित मिले हैं. आईआईटी रुड़की में भी बुधवार को 56 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है. बाबा रामदेव का पतंजलि योगपीठ में भी इससे अछूता नहीं रहा. पतंजलि योगपीठ में भी 14 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. हरिद्वार जिले में इस समय पांच कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए है.