लक्सरः हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोधा खुर्द गांव में युवक पर गोली मारने का मामला सामने आया है. युवक के रिश्ते के मामा पर ही गोली मारने का आरोप लगा है. घटना के बाद से ही मामा फरार बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए लक्सर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, लक्सर के अकोढा कलां गांव निवासी विशाल और उसके रिश्ते का मामा रजनीश ओसपुर गांव में विवाह समारोह में शिरकत करने गए थे. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों मामा भांजे के बीच कहासुनी हो गई. मामला शांत होने के बाद दोनों मामा भांजे शाम को घर वापस लौट आए. युवक के परिजनों का आरोप लगाया कि घर आते ही रजनीश उर्फ राजू ने गोली चला दी. सिर में गोली लगते ही विशाल नीचे गिर गया और घर में चीख-पुकार मच गई. गोली मारने के बाद मौका पाकर आरोपी वहां से फरार हो गया.
सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. लक्सर के सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी (Laksar CO Hemendra Singh Negi) ने बताया कि मामूली झगड़े के बाद मामा ने भांजे को गोली मार दी. मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. गोली मारकर भागने वाले रजनीश ऊर्फ राजू नाम के आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बढ़ते अपराधों पर हरीश रावत ने जताई चिंता, पुलिस के राजनीतिकरण पर सरकार को घेरा
लक्सर में 12 वारंटी गिरफ्तारः लक्सर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से 12 वारंटियों को गिरफ्तार (warranty Accused arrested in Laksar) किया है. गिरफ्तार किए गए सभी वारंटी अलग-अलग मुकदमों में काफी समय से फरार चल रहे थे. पुलिस टीम ने अभियान चलाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया.
बता दें कि लक्सर क्षेत्र में अपराध के बढ़ते ग्राफ पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार टीमें बनाकर चेकिंग अभियान चला रही है. क्षेत्र के कई ऐसे आरोपी जिन पर कई मुकदमें दर्ज हैं, न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी की कार्रवाई की. पुलिस टीम ने लक्सर, सुल्तानपुर, महाराजपुर खुर्द, बहादरपुर खादर समेत अन्य जगहों से 12 वारंटियों को गिरफ्तार किया है.