लक्सर: हरिद्वार के रुड़की में शुक्रवार को युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस 24 घंटे बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जबकि एक और मामला सामने आ गया है. दूसरा मामला लक्सर से जुड़ा है, जहां बारात के समय युवक द्वारा फायरिंग करने पर एक शख्स छर्रे लगने से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली के दरगाहपुर गांव में शनिवार को एक ग्रामीण के घर उनकी बेटी का विवाह समारोह था. सुबह के समय पथरी थाना क्षेत्र के बादशाहपुर गांव से बारात आई हुई थी. दोपहर के समय विवाह की रस्में चल रही थी. बाराती-घराती विवाह की रस्में देख रहे थे. कुछ बराती और घराती डीजे पर नाच भी रहे थे.
बताया जा रहा है कि इस दौरान बारात में आए एक युवक ने जोश में आकर तमंचा निकाल लिया और फायरिंग कर दी. तमंचे से निकले छर्रे से मौजूद एक ग्रामीण घायल हो गया. इस दौरान विवाह स्थल पर कुछ देर के हलचल मच गई. जबकि कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया. जिसके कारण दो पक्ष आपस में उलझ गए. हालांकि, कुछ देर बार बड़े बुजुर्गों की समझाइस पर मामला शांत हुआ और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लक्सर कोतवाली के एसएसआइ अंकुर शर्मा ने बताया कि मामले में राजा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फायरिंग करने वाले युवक की पहचान की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. बता दें उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार हर्ष फायरिंग व शस्त्र प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है. क्योंकि हर्ष फायरिंग से कई बार घटनाएं हो चुकी है. अधिकारियों का कहना है कि हर्ष फायरिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि इस कारण से कई लोगों की जान भी जा चुकी है.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ धाम जा रहे यूपी के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 9 लोग घायल, ड्राइवर लापता