हरिद्वार: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी, जिसका निरंजनी अखाड़े के सचिव रविन्द्र पुरी ने स्वागत किया है. महंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि आर्थिक पैकेज में जिस तरह पीएम मोदी ने मजदूर, किसानों और मध्यम वर्गीय लोगों को बड़ी सौगात देने की बात कही है, उससे जल्द ही देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटेगी.
निरंजनी अखाड़ा के महंत और सचिव रविन्द्र पुरी ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी की अपील का असर लोगों में साफतौर पर देखने को मिला है. यही कारण है कि देश में अभी तक यह घातक महामारी पूरी तरह से नियंत्रण में है और जल्द ही देश इससे उबर जाएगा.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: वाहनों के चालान से वसूले डेढ़ करोड़ रुपए, ऊधम सिंह नगर आया 1st
उन्होंने कहा कि इस महामारी के बीच देश तरक्की की राह पकड़ेगा. जिस तरह मोदी भारत को एक बार फिर से विश्व गुरु बनाने का सपना देख रहे हैं. उनके दिशा-निर्देशों पर देश निश्चित तौर पर एक बार फिर विश्व गुरु बनेगा और भारत का परचम विश्वभर में लहराएगा. महंत ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी फैसले लेते हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है.