हरिद्वारः उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया जगह-जगह जारी है. हरिद्वार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार ग्रामीण सीट से प्रत्याशी मदन कौशिक ने कनखल के भगवान दास संस्कृत महाविद्यालय में मतदान किया. मतदान के बाद मदन कौशिक ने कहा उत्तराखंड में इस बार भाजपा 60 से भी ज्यादा सीट पर जीतने जा रही है. एक बार राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
बाबा रामदेव-बालकृष्ण ने किया मतदानः देश के प्रत्येक नागरिक को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के साथ योग गुरु बाबा रामदेव ने भी सुबह कनखल स्थित दादू बात कटहल में अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ मताधिकार का प्रयोग किया.
ये भी पढ़ेंः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में डाला वोट, पहले मंदिर में की पूजा
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए रामदेव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलें और वोट करें. क्योंकि वोट ही लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार है. उन्होंने युवाओं से कहा कि चाहे वह किसी भी प्रत्याशी को वोट करें लेकिन वोट देने की जिम्मेदारी को समझें.