हरिद्वार: आगामी माघ मास के गुप्त नवरात्रों में आगामी 25 जनवरी से 3 फरवरी तक भूमानंद घाट स्थित गंगा तट पर मां बगलामुखी का महायज्ञ आयोजन किया जाएगा. अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंघानंद सरस्वती ने मां बगलामुखी के महायज्ञ की जानकारी देते हुए कहा कि इस महायज्ञ का मुख्य उदेश्य हिंदू धर्म के अस्तित्व को बनाए रखना है.
अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंघानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदू धर्म खतरे में है. वहीं, बहारी देशों से आए लोगों ने भारत का महौल बिगाड़ने का कार्य किया है. आज पूरे भारत में असमंजस का माहौल पैदा हो चुका है. चाहे बात जेएनयू की हो या फिर बात नागरिकता संशोधन कानून को की, हर तरफ अराजकता का माहौल है. ऐसे में हिंदू धर्म का अस्तित्व खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: IIP ने ईजाद किया पीएनजी बर्नर, 30 फीसदी ईंधन की होगी बचत
यति नरसिंघानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा और सुरक्षा को लेकर संत समाज गंगा तट पर मां बगलामुखी का महायज्ञ करेंगे. जिसमें मां बगलामुखी से हिंदू धर्म का अस्तित्व बनाए रखने और विश्व शांति की कामन की जाएगी.