रुड़की: शादीशुदा प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही एक तलाकशुदा महिला को गंगनहर में धक्का देने का मामला सामने आया है. मामले में रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर महिला की चेन भी बरामद कर ली है. साथ ही पुलिस ने गंगनहर से महिला का शव भी बरामद कर लिया है.
बीते 2 सितंबर को गांधी नगर की सुशीला देवी ने अपनी तलाकशुदा बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस जांच में महिला का आजादनगर में फोटो स्टूडियो की दुकान चलाने वाले किशनपुर भगवानपुर निवासी अजय सैनी उर्फ बंटी से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया.
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने सच्चाई उगल दी. अजय सैनी ने बताया कि तलाकशुदा महिला करीब 3 साल से उसके संपर्क में थी. वह शादीशुदा है और 4 बच्चों का पिता है. आरोपी अजय का कहना है कि महिला उसपर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी. इसलिए उसने रास्ते से हटाने के लिए प्लानिंग की और उसे मिलने के बहाने गंगनहर किनारे बुलाया और गंगनहर में धक्का दे दिया.
ये भी पढ़ें: RBI अफसर बनकर ठगी करने वाली शातिर महिला दिल्ली से गिरफ्तार, 7 लाख का लगा चुकी है चूना
मामले में रुड़की सीओ विवेक कुमार ने बताया कि प्रेमी ने कुछ दिन पहले महिला को गिफ्ट में सोने की चेन दी थी. गंगनहर में धक्का देने से पहले उसने चेन भी झपट ली थी. आरोपी के कब्जे से चेन बरामद हो गई है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर महिला का शव गंगनहर से बरामद कर लिया गया है. जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.