हरिद्वार: वैश्विक महामारी कोरोना ने इस बार राज्य में पर्यटन व्यवसाय की कमर तोड़ दी है. हर साल चार धाम यात्रा का सीजन शुरू होते ही देश विदेश से लाखों श्रद्धालु हज़ारों की संख्या में ट्रैवेल व्यवसायियों से गाड़ियां लेकर चार धाम जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना के चलते चारधामों में यात्रियों के आने पर रोक है, ऐसे में ट्रैवेल व्यवसायी भुखमरी की कगार पर हैं.
पढ़े- चारधाम यात्रा पर संशय, सीएम ने ढील तो मुख्य सचिव ने सख्ती का किया इशारा
बता दें, हरिद्वार की टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने राज्य सरकार से मांग की है कि ट्रैवेल व्यवसायियों को 2 सालों के लिए रोड टैक्स और एक साल के लिए वाहनों के बीमा में छूट देने के साथ साथ बैंकों से साल भर के लिए वाहन ऋण की क़िस्त माफ कराई जाए. चार धाम यात्रा सीजन शुरू होने के बाद भी हरिद्वार में हज़ारों गाड़ियां खड़ी कबाड़ हो रहीं हैं, ऐसे में ट्रैवेल व्यवसायी भुखमरी की कगार पर हैं. ट्रैवेल्स व्यवसायियों ने प्रदर्शन कर राज्य सरकार से सहायता की अपील की है.