ETV Bharat / state

लक्सर-रुड़की मार्ग पर यातायात व्यवस्था के खस्ता हाल, डग्गामार वाहनों के भरोसे जनता - हरिद्वार

तमाम दावों के बाद भी लक्सर-रुड़की मार्ग पर आने-जाने वाले हजारों लोगों की परेशानी अभी भी वैसी ही है, जैसे पहले थी. बस एक किराए की दुकान पर रोडवेज का एक अस्थाई अड्डा बना दिया गया है, जहां एक लिपिक और एक पंखे की मौजूदगी में यात्री अपनी बस का घंटों इतजार करते हैं.

लक्सर-रुड़की मार्ग पर यातायात व्यवस्था के खस्ता हाल
author img

By

Published : May 4, 2019, 6:29 AM IST

लक्सर/ हरिद्वार: लक्सर-रुड़की मार्ग पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मसले पर स्थानीय लोगों में खासा नाराजगी है. वहीं, स्थानीय विधायक संजय गुप्ता का कहना है कि हरीश रावत सरकार ने उस वक्त इस क्षेत्र की अनदेखी की थी, लेकिन अब त्रिवेंद्र सरकार जल्द ही इसका हल निकालेगी. फिलहाल जमीनी हकीकत ये है कि लक्सर-रुड़की मार्ग पर आने-जाने वाले हजारों लोगों की परेशानी अभी भी वैसी ही है, जैसे पहले थी. बस एक किराए की दुकान पर रोडवेज का एक अस्थाई अड्डा बना दिया गया है, जहां एक लिपिक और एक पंखे की मौजूदगी में यात्री अपनी बस का घंटों इतजार करते हैं. देखिए एक विशेष रिपोर्ट.


लक्सर में हरिद्वार मार्ग पर चुनिंदा बसों का संचालन किया जा रहा है, बसों के आने-जाने का कोई निश्चित समय न होने के कारण यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. जिन बसों का इस मार्ग पर संचालन किया जा रहा है, वे बेहद खस्ता हालत में हैं. कई बार तो इन बसों में यात्रा करने वाले लोगों को धक्का लगाकर बसों को स्टार्ट कराना पड़ता है, तब जाकर वे अपने गंतव्य तक पहुंच पाते हैं. इससे इस बात से भी इंन्कार नहीं किया जा सकता कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो जाए.

laksar roorkee route problem
लक्सर-रुड़की मार्ग पर रोडवेज बस को धक्का लगाते यात्री


स्थानीय विधायक संजय गुप्ता का कहना है कि उनके द्वारा कई बार लक्सर में रोडवेज अड्डे की स्थाई मांग उठाई गई. लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब राज्य में भाजपा की सरकार होने के चलते शीघ्र ही यहां स्थाई रोडवेज बस अड्डे का निर्माण करा दिया जाएगा. कहा कि लक्सर में स्थायी रोडवेज अड्डे के लिए उनकी मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों से बात हो चुकी है.

लक्सर-रुड़की मार्ग पर यातायात व्यवस्था के खस्ता हाल


वहीं, लक्सर रुड़की मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से इस मार्ग पर निजी एवं डग्गामार वाहनों का ही संचालन जोरों पर हैं. जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मात्र 20 किलोमीटर का सफर एक से डेढ़ घंटे के अंतराल में तय होता है.


गौरतलब है कि लक्सर से हरिद्वार आए दिन सैकड़ों की संख्या में लोग नौकरी, मजदूरी व अन्य कार्यों के लिए आते-जाते हैं, लेकिन यातायात की सुनिश्चित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस ओर अभी तक शासन-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान न जाने से लोगों में खासा रोष है.


स्थानीय लोग कई बार इस मार्ग पर रोडवेज बसों के संचालन की मांग कर चुके हैं. लेकिन इस ओर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब देखना ये होगा कि शासन-प्रशासन का ध्यान इस ओर कब जाता है? लक्सर वासियों को रोडवेज बस का सही लाभ कब तक हो पाता है, ये आने वाले वक्त पर निर्भर करेगा.

लक्सर/ हरिद्वार: लक्सर-रुड़की मार्ग पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मसले पर स्थानीय लोगों में खासा नाराजगी है. वहीं, स्थानीय विधायक संजय गुप्ता का कहना है कि हरीश रावत सरकार ने उस वक्त इस क्षेत्र की अनदेखी की थी, लेकिन अब त्रिवेंद्र सरकार जल्द ही इसका हल निकालेगी. फिलहाल जमीनी हकीकत ये है कि लक्सर-रुड़की मार्ग पर आने-जाने वाले हजारों लोगों की परेशानी अभी भी वैसी ही है, जैसे पहले थी. बस एक किराए की दुकान पर रोडवेज का एक अस्थाई अड्डा बना दिया गया है, जहां एक लिपिक और एक पंखे की मौजूदगी में यात्री अपनी बस का घंटों इतजार करते हैं. देखिए एक विशेष रिपोर्ट.


लक्सर में हरिद्वार मार्ग पर चुनिंदा बसों का संचालन किया जा रहा है, बसों के आने-जाने का कोई निश्चित समय न होने के कारण यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. जिन बसों का इस मार्ग पर संचालन किया जा रहा है, वे बेहद खस्ता हालत में हैं. कई बार तो इन बसों में यात्रा करने वाले लोगों को धक्का लगाकर बसों को स्टार्ट कराना पड़ता है, तब जाकर वे अपने गंतव्य तक पहुंच पाते हैं. इससे इस बात से भी इंन्कार नहीं किया जा सकता कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो जाए.

laksar roorkee route problem
लक्सर-रुड़की मार्ग पर रोडवेज बस को धक्का लगाते यात्री


स्थानीय विधायक संजय गुप्ता का कहना है कि उनके द्वारा कई बार लक्सर में रोडवेज अड्डे की स्थाई मांग उठाई गई. लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब राज्य में भाजपा की सरकार होने के चलते शीघ्र ही यहां स्थाई रोडवेज बस अड्डे का निर्माण करा दिया जाएगा. कहा कि लक्सर में स्थायी रोडवेज अड्डे के लिए उनकी मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों से बात हो चुकी है.

लक्सर-रुड़की मार्ग पर यातायात व्यवस्था के खस्ता हाल


वहीं, लक्सर रुड़की मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से इस मार्ग पर निजी एवं डग्गामार वाहनों का ही संचालन जोरों पर हैं. जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मात्र 20 किलोमीटर का सफर एक से डेढ़ घंटे के अंतराल में तय होता है.


गौरतलब है कि लक्सर से हरिद्वार आए दिन सैकड़ों की संख्या में लोग नौकरी, मजदूरी व अन्य कार्यों के लिए आते-जाते हैं, लेकिन यातायात की सुनिश्चित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस ओर अभी तक शासन-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान न जाने से लोगों में खासा रोष है.


स्थानीय लोग कई बार इस मार्ग पर रोडवेज बसों के संचालन की मांग कर चुके हैं. लेकिन इस ओर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब देखना ये होगा कि शासन-प्रशासन का ध्यान इस ओर कब जाता है? लक्सर वासियों को रोडवेज बस का सही लाभ कब तक हो पाता है, ये आने वाले वक्त पर निर्भर करेगा.

Intro:Roadways bus khasta hall
uk_hdr_roadways bus khasta hall_vis5_ukc10018
uk_hdr_roadways bus khasta hall_byte4_ukc10018

ANCHOR-- लक्सर हरिद्वार लक्सर रुड़की मार्ग पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है जिससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा हालांकि लक्सर में रोडवेज का अस्थाई अड्डा बनाया गया है जहां से लक्सर हरिद्वार मार्ग पर चुनिंदा बसों का संचालन किया जा रहा है बसों के आने जाने का कोई निश्चित समय ना होने के कारण यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है वहीं जिन बसों का इस मार्ग पर संचालन किया जा रहा है वह बेहद खस्ता हालत में है ।Body: कई बार बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को धक्का लगा कर बसों को स्टार्ट कराना पड़ता है तब जाकर कहीं अपने गंतव्य तक पहुंच पाते हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है बताते चलें लक्सर से हरिद्वार आए दिन सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग नौकरी मजदूरी व अन्य कार्यों के लिए आना जाना होता है लेकिन यातायात की सुनिश्चित व्यवस्था ना होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस और अभी तक शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे लोगों में भारी रोष बना हुआ है स्थानीय विधायक संजय गुप्ता का कहना है कि उनके द्वारा कई बार लक्सर मैं रोडवेज की अस्थाई मांग उठाई गई है लेकिन कांग्रेस सरकार में इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया अब राज्य में भाजपा की सरकार होने के चलते शीघ्र ही यहां स्थाई रोडवेज बस अड्डे का निर्माण करा दिया जाएगा इसके लिए भी उनकी मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों से वार्तालाप हो चुकी है वहीं लक्सर रुड़की मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन नहीं होता इस मार्ग पर निजी एवं डग्गामार वाहनों का ही संचालन होता है जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है मात्र 20 किलोमीटर की दूरी एक से डेढ़ घंटे के अंतराल में तय करनी पड़ती है ।Conclusion:स्थानीय लोग कई बार इस मार्ग पर रोडवेज बसों के संचालन की मांग की जा चूंकि है लेकिन इस और आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया अब देखना होगा कि शासन प्रसासन का ध्यान इस ओर कब जाता हैं और लक्सर वासियों को रोडवेज बस का सही लाभ कब तक हो पाता है यह आने वाले वक्त पर निर्भर करता है

Byet-- संजय गुप्ता विधायक लक्सर

Byet-- यात्री

Byet--- श्याम सिंह रोडवेज लिपिक

Byet-- स्थानीय निवासी
रिपोर्ट कृष्ण कान्त शर्मा लक्सर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.