लक्सर: टायर फैक्ट्री पर कर्मचारियों को अवैध तरीके से रिजाइन दिलाकर निकालने का आरोप लगाया गया है. अपनी समस्या से SDM को अवगत कराने के लिए किसान और कर्मचारी SDM ऑफिस पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने बातचीत की और समस्या का समाधान ना होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
बता दें कि लक्सर स्थानीय टायर फैक्ट्री प्रबंधक पर कर्मचारियों ने अवैध तरीके से इस्तीफा लेकर 6 महीने में दर्जन भर कर्मचारियों को बाहर निकाला है. कर्मचारी अपनी समस्या के समाधान के लिए किसान नेताओं के साथ उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इसी बीच कर्मचारियों ने किसान नेता चौधरी किरत सिंह और जिला पंचायत सदस्य संजय सैनी के साथ फैक्ट्री के अधिकारियों पर दबाव और डरा धमकाकर रिजाइन लेने का आरोप लगाया है.
किसान नेता ने लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल राम से कर्मचारियों पर हो रहे इस बर्ताव के खिलाफ फैक्ट्री के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि फैक्ट्री के अधिकारी अगर कर्मचारियों पर अत्याचार करना बंद नहीं करेंगे, तो कर्मचारियों के साथ मिलाकर किसान यूनियन पटेल फैक्ट्री के मेन गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अतिक्रमण पर 'पीला पंजा' चलने पर BSP विधायक ने उठाए सवाल, CM धामी बोले- सबका आएगा नंबर
किसान नेता ने बताया कि फैक्ट्री का यह पहला रवैया नहीं है. इससे पहले भी फैक्ट्री के अधिकारियों ने मनमाने तरीके से दर्जनों कर्मचारियों को बाहर निकाला है. वहीं, लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल राम ने कर्मचारियों और किसान नेता को फैक्ट्री के अधिकारियों से वार्ता कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: सड़क निर्माण से ऋषिकेश के जानकी सेतु पर आवाजाही ठप, रामझूला पुल पर पड़ा डबल लोड