हरिद्वार: प्रदेश सरकार की ओर से शराब पर कोरोना टैक्स लगाया गया है, जिसका शराब व्यापारी विरोध कर रहे हैं. वहीं, शराब कारोबारियों ने कल से शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद करने का ऐलान कर दिया है.
इसी कड़ी में शराब व्यवसायियों ने एक बैठक की, जिसमें कल से शराब की दुकानों को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया. व्यवसायियों का कहना है, कि पिछले 1 महीने में उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा है. व्यापारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष का माल अभी तक नहीं बिक सका है. वहीं नए वित्तीय वर्ष में जबरन शराब की दुकान को खोलने का दबाव आबकारी विभाग द्वारा बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: केंद्र के आर्थिक पैकेज पर कृषि एवं उद्योग नीति के विशेषज्ञों से ईटीवी भारत की खास बातचीत
शराब कारोबारियों का कहना है, कि इस महीने का अधिभार वो देने में असमर्थ हैं, जिसके चलते सभी शराब कारोबारियों ने कल से शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है. शराब व्यापारियों का कहना है, कि जब तक राज्य सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तब तक कोई भी शराब व्यवसायी अपनी दुकानें नहीं खोलेगा.