रुड़की: नेहरू स्टेडियम से नए पुल की ओर जाने वाले रास्ते पर रात करीब 11 बजे गुलदार को टहलते देखा गया है. जिसके बाद से आस-पास के लोगों में दहशत बनी हुई है. गुलदार जब सड़क पर टहल रहा था तभी एक कार वहां से निकली, जिसकी रोशनी में काफी हद तक गुलदार दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने गुलदार दिखने की इत्तला वन विभाग को दे दी है. वन विभाग की टीम ने गुलदार की ढूंढ़ शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े : रहस्य: इस मंदिर में सांप के काटे लोग बिना इलाज के हो जाते हैं ठीक, पढ़ें पूरी खबर
स्थानीय निवासियों का अनुमान है कि जिस जगह गुलदार को देखा गया है. वहां काफी जगह खाली पड़ी हुई है. जिसमें जंगल की तरह पेड़ होने से गुलदार ने ठिकाना बनाया होगा. वन विभाग ने अभी तक गुलदार की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इन्कार भी नही किया है. विभाग गुलदार के दोबारा दिखने का इंतजार कर रहा है.