हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बीते कुछ सालों में गुलदार ने अपना आतंक मचाया हुआ है. ऋषिकेश से सटे रायवाला क्षेत्र में गुलदार अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. इसी को देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने हाइवे से गुजरने वाले कावड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
कांवड़ मेले में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार और नीलकंठ महादेव मंदिर जाते हैं, अधिकतर कावड़िये हरिद्वार, रायवाला औैर ऋषिकेश होते हुए इन मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं. ऐसे में कावड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने इस इलाके में कांवड़ियों को सावधान करने के लिए साइन बोर्ड लगाए गए हैं.
राजाजी टाइगर रिजर्व के वार्डन अजय शर्मा ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने भारी संख्या में वन कर्मचारियों को राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में तैनात किया है. उन्होंने बताया कि हरिद्वार से गंगाजल भरकर कांवड़िये ऋषिकेश और नीलकंठ की तरफ जाते हैं. वहां पर कई ऐसे कई प्वाइंट है जहां पर जंगली जानवरों का खतरा है. ऐसे प्वाइंट्स पर वन विभाग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं.