हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हिंदू संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व कुंभ का आयोजन होने जा राह है. इसको लेकर मेला प्रशासन द्वारा पूरे शहर में धार्मिकता का रंग दिया जा रहा है. जगह-जगह भारतीय संस्कृति, उत्तराखंड की संस्कृति और महापुरुषों के चित्र दीवारों पर बनाए जा रहे हैं, मगर धरातल पर जो कार्य होने चाहिए. वह अभी भी अधूरे हैं.
बताया जा रहा है कि ललतारो घाट स्थित पेयजल निगम की 17 नंबर पानी टंकी से शुद्ध पेयजल के रिसाव हो रहा है और पानी गंदा होकर सीधा गंगा में गिर रहा है. इसको लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. व्यापारियों ने नमामि गंगे व संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी.
पढ़ें- लखवाड़ योजना को हरी झंडी, 300 MV की योजना से उत्तराखंड को दोहरा फायदा
लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का कहना है कि हरिद्वार में तमाम घाटों की व्यवस्था नमामि गंगे द्वारा देखी जा रही है. ऐसे में पानी की टंकी से शुद्ध पानी का रिसाव हो रहा है. इस और मेला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती तो हरिद्वार के व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.