लक्सर: राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल (Rai Bahadur Narayan Singh Sugar Mill) ने इस बार पेराई सत्र शुरू होने से पहले ही किसानों के पिछले सत्र के गन्ने का भुगतान जारी (Last season sugarcane payment continues) कर दिया है. जल्द ही गन्ने की धनराशि किसानों के खातों में ट्रांसफर (Sugarcane money transfer to farmers accounts) कर दी जाएगी. आरबीएनएस शुगर मिल (RBNS Sugar Mill) के महाप्रबंधक अजय खंडेलवाल ने इसकी जानकारी दी है.
अजय खंडेलवाल ने कहा कि पिछले पेराई सत्र में 10 मई तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान पहले ही किया जा चुका है. अब 10 से 15 मई के बीच खरीदे गए गन्ने का बकाया 10.02 करोड़ रुपए का भुगतान भी गन्ना समितियों को कर दिया गया है. कुल मिलाकर पिछले पेराई सत्र का टोटल भुगतान किसानों को जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: गांधी जयंती पर हल्द्वानी नगर निगम का कूड़ा वाहन ढोते दिखे बच्चे, वीडियो वायरल
वहीं, गन्ने का भुगतान जारी होने से किसानों में खासा उत्साह है. इस बार त्योहारी सीजन से पहले भुगतान मिलने पर किसान खुशी से अपना त्योहार मना सकेंगे. वहीं, गन्ना समिति के विशेष सचिव सूरजभान ने कहा कि जल्द ही शुगर मिल द्वारा जारी भुगतान किसानों के खाते में पहुंचना शुरू हो जाएगा.