लक्सर: कोरोना के टीकाकरण को लेकर लक्सर के एसडीएम ने प्राइवेट स्कूलों व अन्य कई विभागों की बैठक ली. जिसमें एसडीएम ने इन सभी को उनके कर्मचारियों का डाटा कोविड-19 वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए, ताकि सभी का टीकाकरण हो सके.
एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने सभी प्राइवेट स्कूल व अन्य कई विभागों की बैठक लेते हुए बताया के दूसरे चरण का टीकाकरण पूरा होने को है. जल्द ही सभी विभाग एवं स्कूल अपने कर्मचारियों का डाटा कोविड-19 साइट पर अपलोड करें, जिससे जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लगाई जा सके.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: मंगलवार को मिले 53 नए मरीज, 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत
एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया के कोविड-19 का काम प्रगति पर है, जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं कुछ विभागों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. इन विभागों को जल्द ही अपने कर्मचारियों का डाटा को भी साइट पर अपलोड करने के लिए कहा गया है, जिससे सभी का टीकाकरण हो सके.