लक्सर: विधानसभा चुनावों के दौरान नकदी, शराब या अन्य वस्तुओं के वितरण पर पुलिस नजर रखे हुए है. मतदाताओं को लुभाने के लिए रिश्वत के तौर पर इस प्रकार की वस्तुओं का वितरण को रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में लक्सर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से तीन लाख रुपए बरामद किए हैं.
उड़नदस्ता टीम ने लक्सर रुड़की मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक कार से तीन लाख की नकदी बरामद की है. पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड की एक टीम लक्सर–रुड़की मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक कार की तलाशी के दौरान कार से तीन लाख की नकदी बरामद हुई.
पढ़ें-हरिद्वार में शराब को लेकर हंगामा, भिड़ गए बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस पर लगाया ये आरोप
जानकारी करने पर चालक ने बताया कि वह सहकारी समिति का कर्मचारी है तथा रकम ऋण वसूली से एकत्रित की गई है और वह इसे बैंक में जमा कराने जा रहा है. लेकिन वह इस संबंध में कोई साक्ष्य नहीं दिखा सका. कोतवाल ने बताया कि हेड कांस्टेबल रघुवीर चौहान की ओर से सूचना दर्ज करते हुए रकम को सील किया गया है.