लक्सर: कोतवाली पुलिस ने रायसी चौकी क्षेत्र में बालावाली रोड पर चेकिंग के दौरान दो लोगों को गाड़ी में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गाड़ी में अवैध शराब ले जा रहे हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
रायसी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान उन्हें सामने से एक गाड़ी दिखाई दी जिसको रोकने का इशारा किया गया. वहीं, ड्राइवर ने गाड़ी पीछे मोड़ ली और भागना चाहा, मगर पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ लिया. वहीं, तलाशी लेने पर गाड़ी में से 20 पेटी देसी शराब की बोतल बरामद हुई.
पुलिस ने गाड़ी में सवार दोनों आरोपियों को शराब सहित लक्सर कोतवाली लेकर आई और पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुशील कुमार निवासी खेड़ीकला और मोहित निवासी बढ़ापुर बताया. आरोपियों ने कहा कि वह कुड़ी भगवानपुर से शराब लाकर लक्सर बेचने जा रहे थे.
पढ़ें- सतपाल महाराज की विधानसभा सीट में ही हुआ उनका विरोध, जानें क्यों लगे मुर्दाबाद के नारे
लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक शिफ्ट गाड़ी को रोका गया. जिसमें तलाशी के दौरान 20 पेटी देसी शराब बरामद हुई है. संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए गाड़ी सीज किया गया है.