लक्सर: गोवंश संरक्षण स्क्वायड व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गन्ने के खेत में छापेमारी कर गोकशी कर रहे खेत स्वामी को रंगे हाथ धर दबोचा है जबकि उसके दो साथी मौके से भाग निकले. पुलिस ने तीनों आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मुखबिर ने गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम को रणसुरा गांव के गन्ने के खेत में गोकशी किए जाने की सूचना दी थी. जिस पर गोवंश संरक्षण स्क्वायड के दरोगा आशीष कुमार के नेतृत्व में स्क्वायड व लक्सर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गन्ने के खेत में छापा मारा. जहां तीन लोग गोकशी करते मिले.
ये भी पढ़ें: भवाली एयर फोर्स स्टेशन के ऊपर ड्रोन उड़ाने वाले आरोपी गिरफ्तार
वहीं, पुलिस को देख दो लोग खेतों के रास्ते भाग निकले. जबकि खेत स्वामी नसीम को पुलिस ने मौके से रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस टीम को मौके से गोवंश के अवशेष और करीब 70 किलो से अधिक गौ मांस बरामद हुआ. पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर नमूना सील कराया और शेष बचे मांस को खेत में गड्ढा खोदकर नष्ट करा दिया.
टीम खेत स्वामी को कोतवाली लाकर पूछताछ की. आरोपी ने अपने फरार साथियों का नाम अजमल व आलम निवासी रणसुरा बताया. पुलिस ने तीनों आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही.