लक्सर: नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक ओर कामयाबी हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुआं खेड़ा गांव के पास से नशा तस्कर को 31 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कुआं खेड़ा तटबंध की ओर स्मैक बेचने के लिए जा रहा है. सूचना पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया और मुखबिर की बताई हुई जगह पर दबिश देकर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें- बेरोजगारी भी क्या-क्या न करवाए, कोटद्वार के मनोज जखमोला को ही देखिए
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 31 ग्राम अवैध स्मैक, 24,500 रुपये और एक मोबाइल भी बरामद हुआ. आरोपी का नाम अफसर अली है. जो ग्राम गढ़ी सांगीपुर का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने स्मैक फरमान निवासी ग्राम लादपुर कला से खरीदी थी. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.