ETV Bharat / state

लक्सर में अंतरराज्यीय ठग गिरोह का बदमाश पहुंचा जेल, तीन की तलाश जारी

लक्सर पुलिस ने अंतरराज्यीय ठगी गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

laksar Police
अंतरराज्यीय ठग गिरोह का एक सदस्य पहुंचा जेल
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 5:37 PM IST

लक्सर: लंबे समय बाद पुलिस ने अंतरराज्यीय ठगी गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने लक्सर के अलावा अन्य क्षेत्रों में ठगी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. वहीं, मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

लक्सर कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि एक के बाद एक ठगी के मामले सामने आने के बाद पुलिस टीम छानबीन में जुट गई थी. टीम ने मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार सीमा के पास एक होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चार युवकों की पहचान की.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी श्रवण पुत्र शंकर, निवासी आदर्श कॉलोनी मुरादाबाद को धर दबोचा. आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपने तीन अन्य साथियों के नाम अमित, अजीत और मुकेश वर्मा बताया. ये सभी आदर्श कॉलोनी मुरादाबाद के निवासी हैं.

कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. आरोपियों ने शौकीन पुत्र अशरफ, निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द के बैग से 1 लाख 50 हजार रुपये की रकम उड़ा ली थी. वहीं, मामले में पुलिस ने 16 हजार 500 सौ रुपये बरामद किए हैं. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही फरार 3 ठगों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं.

लक्सर: लंबे समय बाद पुलिस ने अंतरराज्यीय ठगी गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने लक्सर के अलावा अन्य क्षेत्रों में ठगी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. वहीं, मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

लक्सर कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि एक के बाद एक ठगी के मामले सामने आने के बाद पुलिस टीम छानबीन में जुट गई थी. टीम ने मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार सीमा के पास एक होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चार युवकों की पहचान की.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी श्रवण पुत्र शंकर, निवासी आदर्श कॉलोनी मुरादाबाद को धर दबोचा. आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपने तीन अन्य साथियों के नाम अमित, अजीत और मुकेश वर्मा बताया. ये सभी आदर्श कॉलोनी मुरादाबाद के निवासी हैं.

कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. आरोपियों ने शौकीन पुत्र अशरफ, निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द के बैग से 1 लाख 50 हजार रुपये की रकम उड़ा ली थी. वहीं, मामले में पुलिस ने 16 हजार 500 सौ रुपये बरामद किए हैं. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही फरार 3 ठगों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.