ETV Bharat / state

लक्सर MLA ने किया बालावाली-हरिद्वार गंगा तटबंध सड़क का शिलान्यास, 32 करोड़ की लागत से होगा पूरा - संजय गुप्ता ने सड़क का शिलान्यास किया

लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने बालावाली-हरिद्वार गंगा तटबंध मार्ग का शिलान्यास किया. 32 करोड़ी की लागत से इस गंगा तटबंध रोड का निर्माण पूरा होगा. प्रथम किस्त में 97.5 लाख रुपये धनराशि जारी की गई है.

laksar
लक्सर
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 10:04 PM IST

लक्सरः बालावाली से भोगपुर होते हुए हरिद्वार तक गंगा तटबंध पर सड़क निर्माण की स्थानीय लोगों की बरसों पुरानी मांग विधायक संजय गुप्ता के प्रयासों से पूरी हो गई है. 32 करोड़ की लागत से बनने वाली 32.5 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. विधायक संजय गुप्ता ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

बता दें कि गंगा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीण काफी सालों से हरिद्वार से भोगपुर होते हुए बालावाली तक गंगा पर बने तटबंध पर सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे थे. लक्सर विधायक संजय गुप्ता भी इसके लिए प्रयासरत थे. विधायक ने पिछले दिनों लक्सर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष मांग रखी थी. उन्होंने मुख्यमंत्री से सड़क के निर्माण को स्वीकृति देने का अनुरोध किया था. विधायक के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी, जिसके बाद शासन से सड़क निर्माण के लिए 32 करोड़ का बजट स्वीकृत करने के साथ ही प्रथम किस्त में 97.5 लाख रूपये की धनराशि जारी की गई

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश: दोगी पट्टी को 20 करोड़ की योजनाओं की सौगात, सुबोध उनियाल ने किया लोकार्पण-शिलान्यास

बुधवार को लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक ने बताया कि हरिद्वार से भोगपुर होते हुए बालावाली तक तटबंध पर 32.5 किमी लंबी और 10 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण पर लगभग 32 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. सड़क बनने से रायसी, बालावाली, सुल्तानपुर, भोगपुर क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीणों को हरिद्वार आवागमन में सुविधा मिलेगी. वह इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे. उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण से गंगा क्षेत्र के गांवों के विकास में तेजी आएगी. साथ ही कुंभ के दौरान यात्रियों को आने-जाने में भी फायदा होगा.

लक्सरः बालावाली से भोगपुर होते हुए हरिद्वार तक गंगा तटबंध पर सड़क निर्माण की स्थानीय लोगों की बरसों पुरानी मांग विधायक संजय गुप्ता के प्रयासों से पूरी हो गई है. 32 करोड़ की लागत से बनने वाली 32.5 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. विधायक संजय गुप्ता ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

बता दें कि गंगा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीण काफी सालों से हरिद्वार से भोगपुर होते हुए बालावाली तक गंगा पर बने तटबंध पर सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे थे. लक्सर विधायक संजय गुप्ता भी इसके लिए प्रयासरत थे. विधायक ने पिछले दिनों लक्सर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष मांग रखी थी. उन्होंने मुख्यमंत्री से सड़क के निर्माण को स्वीकृति देने का अनुरोध किया था. विधायक के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी, जिसके बाद शासन से सड़क निर्माण के लिए 32 करोड़ का बजट स्वीकृत करने के साथ ही प्रथम किस्त में 97.5 लाख रूपये की धनराशि जारी की गई

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश: दोगी पट्टी को 20 करोड़ की योजनाओं की सौगात, सुबोध उनियाल ने किया लोकार्पण-शिलान्यास

बुधवार को लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक ने बताया कि हरिद्वार से भोगपुर होते हुए बालावाली तक तटबंध पर 32.5 किमी लंबी और 10 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण पर लगभग 32 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. सड़क बनने से रायसी, बालावाली, सुल्तानपुर, भोगपुर क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीणों को हरिद्वार आवागमन में सुविधा मिलेगी. वह इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे. उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण से गंगा क्षेत्र के गांवों के विकास में तेजी आएगी. साथ ही कुंभ के दौरान यात्रियों को आने-जाने में भी फायदा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.