लक्सरः उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण हरिद्वार के खानपुर और लक्सर क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था. लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसने से कई लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. जबकि कई लोगों को घर छोड़कर राहत शिविर में शरण लेनी पड़ी थी. अब जब क्षेत्र में हालत सामान्य हो रहे हैं तो धीरे-धीरे लोग अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं और अपने नुकसान का आंकलन कर रहे हैं. वहीं, लक्सर के बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार से की उचित मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को अनदेखा ना किया जाए.
विधायक मोहम्मद शहजाद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बारिश के कारण पिछले दिनों लक्सर क्षेत्र में आई बाढ़ से लोगों और फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. उनके द्वारा उन सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को सरकार द्वारा उसका उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई जा रही है. विधायक ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर आपदाग्रस्त लक्सर क्षेत्र के व्यापारियों को क्षतिपूर्ति हेतु आर्थिक सहायता दिए जाने व आपदा से प्रभावित किसानों को लागत अनुसार आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है.
विधायक मोहम्मद शहजाद ने बताया कि इसके अलावा उनके द्वारा महाप्रबंधक उत्तर रेलवे बड़ौदा हाउस को पत्र भेजकर बाढ़ के कारण रेलवे कॉलोनी की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का पुर्ननिर्माण व कर्मचारियों को आवंटित किए गए क्षतिग्रस्त आवासों के पुनरुद्धार कराने की मांग की गई है. उन्होंने सरकार से किसानों को गेंहू की फसलों का 6 हजार रुपए प्रति बीघा और गन्ने की फसलों का 11 हजार 300 रुपए प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः मंत्री सतपाल महाराज ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, बिजली बिल और बैंक कर्ज माफ करने की उठी मांग
वहीं, बीते शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खानपुर क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया था. हरीश रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी भाजपा सरकार ने बाढ़ पीड़ित लोगों तक कोई राहत नहीं पहुंचाई है. बड़े दुख का विषय है कि ग्रामीणों की सब्जियों से लेकर धान और गन्ने की फसल सब चौपट हो गई है. कई साल से तटबंध की मरम्मत तक का कार्य नहीं कराया गया, जिसके कारण यह भीषण आपदा लोगों को झेलनी पड़ी. हरीश रावत ने मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार नई मुआवजा नीति के अनुसार बाढ़ पीड़ित लोगों को आर्थिक मदद दे. यदि यह सरकार लोगों को मुआवजा नहीं देगी तो कांग्रेस बाढ़ पीड़ितों की लड़ाई लड़ेगी और उन्हें न्याय दिलाएगी.
ये भी पढ़ेंः सांसद निशंक ने किया लक्सर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, लोगों को दिया हर संभव मदद का भरोसा