लक्सर: नगर शुगर मिल एवं सिकंदरपुर गांव में विशालकाय अजगर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ दिया.
लक्सर वन विभाग क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल को सूचना मिली थी कि एक विशालकाय अजगर शुगर मिल के पास पेड़ पर चढ़ा हुआ है. वहीं, दूसरा विशालकाय अजगर ग्राम सिकंदरपुर के जंगल में गन्ने के खेत में मिला है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: नेचुरल वाटर रिसोर्स होंगे पुनर्जीवित, सर्वे ऑफ इंडिया करेगा अध्ययन
सूचना मिलते ही वन विभाग की दो टीमें लक्सर और सिकंदरपुर गांव पहुंची. नगर पालिका परिषद लक्सर के कर्मचारी क्रेन लेकर मौके पर पहुंचे और पेड़ से लटक रहे विशालकाय अजगर को पकड़ा. लक्सर वन विभाग क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल ने कहा कि दोनों विशालकाय अजगर का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है और दोनों अजगर को पथरी के जंगल में छोड़ दिया गया है.