ETV Bharat / state

बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के घर लाखों की चोरी, छोटी दिवाली पर निकला दिवाला - Roorkee latest news

छोटी दिवाली पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष (President of BJP OBC Morcha) के घर चोरों ने घुसकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया है. वहीं, सुरक्षाकर्मी की तैनाती के बावजूद इस चोरी की घटना पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, सूचना मिलने पर अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 6:57 PM IST

रुड़की: हरिद्वार रोड पर स्थित बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष (President of BJP OBC Morcha) का घर चोरों ने छोटी दिवाली पर खंगाल लिया. बीजेपी नेता अपने परिवार के साथ दीपावली पर अपने गांव गए हुए थे. वहीं, वापस आने पर उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. ऐसे में उन्होंने चोरी की शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के हरिद्वार रोड स्थित सहजपुरम कॉलोनी निवासी राकेश गिरी बीजेपी के ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनकी पत्नी सिविल अस्पताल में कर्मचारी है. बताया जा रहा है कि छोटी दीपावली पर राकेश गिरी परिवार समेत अपने गांव गये थे. उनके जाने के बाद चोरों ने मौका पाकर उनके घर में सेंध लगा दी. चोरों ने पहले तो सभी कमरों को खंगाला और उसके बाद आलमारी का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात, चांदी की मूर्ति और अन्य लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया.

पढ़ें- उत्तराखंड की चमोली जेल में बंद रहा दुनिया की बड़ी तेल कंपनी का अधिकारी, सेटेलाइट फोन के साथ पकड़ा था

वहीं, जब गुरुवार को जब राकेश गिरि वापस आए तो मकान का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. अंदर जाने पर चोरी किये गए माल की जानकारी मिली. ऐसे में सूचना मिलने पर कॉलोनी के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना की जानकारी ली.

वहीं, कॉलोनी में सुरक्षाकर्मी होने के बावजूद हुई चोरी की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवंद्र चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: हरिद्वार रोड पर स्थित बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष (President of BJP OBC Morcha) का घर चोरों ने छोटी दिवाली पर खंगाल लिया. बीजेपी नेता अपने परिवार के साथ दीपावली पर अपने गांव गए हुए थे. वहीं, वापस आने पर उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. ऐसे में उन्होंने चोरी की शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के हरिद्वार रोड स्थित सहजपुरम कॉलोनी निवासी राकेश गिरी बीजेपी के ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनकी पत्नी सिविल अस्पताल में कर्मचारी है. बताया जा रहा है कि छोटी दीपावली पर राकेश गिरी परिवार समेत अपने गांव गये थे. उनके जाने के बाद चोरों ने मौका पाकर उनके घर में सेंध लगा दी. चोरों ने पहले तो सभी कमरों को खंगाला और उसके बाद आलमारी का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात, चांदी की मूर्ति और अन्य लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया.

पढ़ें- उत्तराखंड की चमोली जेल में बंद रहा दुनिया की बड़ी तेल कंपनी का अधिकारी, सेटेलाइट फोन के साथ पकड़ा था

वहीं, जब गुरुवार को जब राकेश गिरि वापस आए तो मकान का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. अंदर जाने पर चोरी किये गए माल की जानकारी मिली. ऐसे में सूचना मिलने पर कॉलोनी के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना की जानकारी ली.

वहीं, कॉलोनी में सुरक्षाकर्मी होने के बावजूद हुई चोरी की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवंद्र चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.