लक्सर: शहर में स्थित एक टायर फैक्ट्री के मजदूरों ने अपने ठेकेदार पर शोषण करने का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों ने तहसील मुख्यालय में अपनी मांगों को लेकर ठेकेदार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की.
लक्सर स्थित केन्वेंडिस टायर फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों ने आज गुरुवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मजदूरों ने ठेकेदार पर आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि शासन द्वारा तय किए गए मानकों के अनुसार उनको मानदेय नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शासन आदेश अनुसार मजदूरों को न्यूतम 8,300 रुपए मासिक मेहनताना दिया जाना तय किया गया है. जबकि ठेकेदार द्वारा उन्हें मात्र 6 हजार रुपए महीना दे रहा है, जो पूरी तरह से गलत है.
पढे़ं-आग ने छिना जंगली जानवरों का आशियाना, आबादी वाले इलाके में खींच ला रही भूख-प्यास
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे 8 घंटे से अधिक कार्य लिया जाता है और महीने के पूरे 30 दिनों तक बिना छुट्टी दिये उनसे कार्य करवाया जाता है. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें पिछले 45 दिनों से मेहनताना नहीं दिया गया है.
वहीं, 30 लोगों द्वारा अपना पीएफ नंबर मांगने पर उन्हें फैक्ट्री से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. जिससे उन मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. मजदूरों ने तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.