हरिद्वारः आज मौनी अमावस्या के मौके हरिद्वार हरकी पैड़ी पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मौनी अमावस्या पर आज सुबह तड़के साढ़े पांच बजे से ही हरकी पैड़ी समेत तमाम घाटों पर स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचना शुरू हुए. इस दौरान हरकी पैड़ी का मुआयना करते हुए कुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने ईटीवी भारत से कहा कि मौनी अमावस्या का स्नान अब तक सकुशल चल रहा है. यहां अब तक तकरीबन डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई है. साथ ही संजय गुंज्याल ने बताया कि कुंभ मेला पुलिस इन स्थानों को ट्रायल के रूप में ले रही है. उनका कहना है कि आने वाले समय में जो कुंभ के शाही स्नान होंगे, उनमें श्रद्धालुओं की संख्या इससे काफी अधिक होगी. इसलिए सभी पुलिसकर्मियों को होने वाले शाही स्नान से पहले तैयार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को अलग-अलग तरह के टास्क दिए जा रहे हैं, जिससे वह भीड़ को नियंत्रित कर सकें और आने वाले समय में इन स्थानों में पाई गई अनियमितताओं को दूर भी किया जाए. संजय गुंज्याल ने बताया कि बुधवार रात चमोली आपदा से निकले जल सैलाब का जल हरिद्वार में छोड़ा गया है. जिसके बाद हरकी पैड़ी क्षेत्र का जलस्तर काफी कम रखा गया है.