रुड़की: हरिद्वार-दिल्ली हाइवे पर स्थित कौर कॉलेज में कुमार विश्वास(Kavi Kumar Vishwas reached Roorkee) ने कविताओं से रंग जमाया रंग. इस दौरान कुमार विश्वास ने कविताओं से ऐसा समां बांधा की वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए. इस दौरान कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं के माध्यम से राजनीतिक पार्टियों पर भी कई कटाक्ष किए.
कौर कॉलेज के यूइटीआर का पहला वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास, पूर्व उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल यहां पहुंचे. कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने कविताओं से रंग जमाया. साथ ही उन्होंने देश भक्ति और राम के बारे में भी जानकारी दी.
पढे़ं-पंतनगर कृषि विवि के युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे CM धामी, छात्रों के सवालों के दिए जवाब
कौर कॉलेज के संस्थापक जेसी जैन ने कहा आज कॉलेज में यूइटीआर का पहला वार्षिक उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. उन्होंने कहा कुमार विश्वास देश विदेश में अपना एक अलग ही स्थान रखते हैं. कुमार विश्वास अपनी कविताओं के माध्यम से कई विषयों पर मुखरता से बोलते हैं. इसलिए उनको कार्यक्रम में बुलाया गया है. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
पढे़ं- भारत जोड़ो यात्रा के बीच उत्तराखंड कांग्रेस में खेमेबाजी तेज, संगठन पर नेताओं ने साधा निशाना
यूइटीआर के पहले वार्षिक उत्सव में कौर कॉलेज के छात्र छात्राओं को कुमार विश्वास द्वारा कविताओं के माध्यम से देश के निर्माण में कैसे भागीदार बने इसको लेकर टिप्स दिए. कौर कॉलेज के संस्थापक जेसी जैन ने छात्र छात्राओं को टेक्नोलॉजी के इस दौर में समय के साथ चलने की नसीहत दी, जिससे छात्र छात्राएं अपना भविष्य उज्जवल कर सके.