ETV Bharat / state

बीजेपी विधायकों के झगड़े में कूदे चौ. कुलबीर सिंह, चैंपियन के DNA पर उठाए सवाल - रुड़की न्यूज

कुलबीर सिंह ने कहा कि चैंपियन को वीरानी मजार कहने से पहले ये सोचना चाहिए था कि वो किसके बारे में ये बयान दे रहे है.

बीजेपी विधायकों के झगड़े में कूदे चौ. कुलबीर सिंह
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 6:26 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 7:42 PM IST

रुड़की: जिले में बीजेपी विधायकों के बीच चल रहे झगड़े में बीजेपी नेता चौधरी कुलबीर सिंह भी कूद पड़े हैं. कुलबीर सिंह ने दोनों विधायकों को चुप रहने तक की नसीहत दे डाली. इतना ही नहीं उन्होंने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बारे में कहा है कि उनमें राजा का डीएनए है ही नहीं.

पढ़ें- कर्णवाल ने सीएम त्रिवेंद्र और प्रदेश अध्यक्ष को बताया पिता तुल्य, कहा- मुझे नहीं मिलेगा नोटिस

बता दें कुछ दिनों पहले ही चैंपियन ने कुलबीर सिंह को कहा था कि वो वीरानी मजार हैं. इसी पर सोमवार को पलटवार करते हुए कुलवीर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान चैंपियन ने जब निशंक को प्रवासी बताया था तो निशंक ने उन्हें फोन कर उनसे समर्थन मांगा था. इस झगड़े में चैंपियन ने उनका नाम लिया है, जो गलत है. चैंपियन ने मेरे बारे में जो बयानबाजी की है वो ठीक नहीं है. वो अपनी मर्यादा भूल चुके हैं.

कुलबीर सिंह ने कहा कि चैंपियन को वीरानी मजार कहने से पहले ये सोचना चाहिए था कि वो किसके बारे में ये बयान दे रहे है. चैंपियन के राजा वाले बयान के बारे में कुलबीर ने कहा कि देश में कुल 596 रियासत थी, लेकिन उनमें कही भी लंढौरा रियासत का नाम नहीं था. लंढौरा से 400 साल पुराना इतिहास झबरेड़ा का है.

पढ़ें- निष्कासित AIIMS कर्मचारी के पिता ने दी आत्मदाह की चेतावनी, निदेशक बोले- सिर्फ पास होने वाले करेंगे नौकरी

लंढौरा को रियासत कह कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. लंढौरा, झबरेड़ा रियासत का ही हिस्सा था, लेकिन चैंपियन को अपने आपको राजा कहलाने में मजा आता है. राजा प्रजा के सेवक हुआ करते थे, वे प्रजा को परेशान नहीं करते थे. इसलिए प्रणव में झबरेड़ा का डीएनए नहीं है. प्रणव को इस तरह की बयानबाजी से बचाना चाहिए.

रुड़की: जिले में बीजेपी विधायकों के बीच चल रहे झगड़े में बीजेपी नेता चौधरी कुलबीर सिंह भी कूद पड़े हैं. कुलबीर सिंह ने दोनों विधायकों को चुप रहने तक की नसीहत दे डाली. इतना ही नहीं उन्होंने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बारे में कहा है कि उनमें राजा का डीएनए है ही नहीं.

पढ़ें- कर्णवाल ने सीएम त्रिवेंद्र और प्रदेश अध्यक्ष को बताया पिता तुल्य, कहा- मुझे नहीं मिलेगा नोटिस

बता दें कुछ दिनों पहले ही चैंपियन ने कुलबीर सिंह को कहा था कि वो वीरानी मजार हैं. इसी पर सोमवार को पलटवार करते हुए कुलवीर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान चैंपियन ने जब निशंक को प्रवासी बताया था तो निशंक ने उन्हें फोन कर उनसे समर्थन मांगा था. इस झगड़े में चैंपियन ने उनका नाम लिया है, जो गलत है. चैंपियन ने मेरे बारे में जो बयानबाजी की है वो ठीक नहीं है. वो अपनी मर्यादा भूल चुके हैं.

कुलबीर सिंह ने कहा कि चैंपियन को वीरानी मजार कहने से पहले ये सोचना चाहिए था कि वो किसके बारे में ये बयान दे रहे है. चैंपियन के राजा वाले बयान के बारे में कुलबीर ने कहा कि देश में कुल 596 रियासत थी, लेकिन उनमें कही भी लंढौरा रियासत का नाम नहीं था. लंढौरा से 400 साल पुराना इतिहास झबरेड़ा का है.

पढ़ें- निष्कासित AIIMS कर्मचारी के पिता ने दी आत्मदाह की चेतावनी, निदेशक बोले- सिर्फ पास होने वाले करेंगे नौकरी

लंढौरा को रियासत कह कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. लंढौरा, झबरेड़ा रियासत का ही हिस्सा था, लेकिन चैंपियन को अपने आपको राजा कहलाने में मजा आता है. राजा प्रजा के सेवक हुआ करते थे, वे प्रजा को परेशान नहीं करते थे. इसलिए प्रणव में झबरेड़ा का डीएनए नहीं है. प्रणव को इस तरह की बयानबाजी से बचाना चाहिए.

Intro:रूड़की

स्लग- दोनो विधायको को दी नसीहत

एंकर- भाजपा के दो विधायको के बीच चल रही बयानबाज़ी में अब झबरेड़ा के चौधरी कुलबीर सिंह भी कूद पड़े है चौदह कुलबीर ने भाजपा के दोनों विधायको को चुप रहे कि नसीहत तक दे डाली है


Body:वीओ- भाजपा ने और झबरेड़ा के चौधरी कुलबीर ने आज दिल्ली रोड स्थिति एक प्रेसवार्ता कर दो विधायको के बीच चली आ रही जुबानी जंग की कड़ी निंदा की है वही इस ब्यानबाजी की जंग में उनका नाम घसीटे जाने का भी विरोध किया किया है और इसके लिए उन्होंने दोनों विधायको को जिम्मेदार ठहराया है वही झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवक को लेकर उनके मन मे चल रही बातों को भी उन्होंने मीडिया के सामने रखी है इसी दौरान चौधरी कुलबीर ने खानपुर से भाजपा विधायक प्रणव के बारे में कहा कि उनमें राजा का डीएनए है ही नही कुलबीर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रणव द्वारा निशक को प्रवासी वाले बयान के बाद निशक ने मुझे फोन कर चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा था झबरेड़ा विधायक कर्णवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि होली के दौरान विधायक झबरेड़ा में एक ऐसे माफिया के घर गए थे जो कि माफिया है और उसके ही आवास पर यशवीर चौधरी को भाजपा जॉइन कराने की सहमति बनी लेकिन मेरी सहमति न मिल पाने के कारण उस समय यशवीर की एंट्री नही हो पाई थी तब से ही उनके और झबरेड़ा विधायक के बीच दूरी बानी थी कुलबीर ने झबरेड़ा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्णवाल ने झबरेड़ा में हुई राजनाथ सिंह की सभा ने करने की सलाह तक दी थी मगर मैने खुद अपने दम पर राजनाथ सिंह की चुनावी सभा करायी थी इसके साथ ही प्रणव चैम्पियन द्वारा उनका नाम लिए जाने को भी गलत बताया उन्होंने कहा कि चैम्पियन द्वारा मेरे बारे में बयानबाजी ठीक नही है इसलिए वो अपनी मर्यादा भूल चुके है चैम्पियन द्वारा मुझे वीरानी मजार कहने से पहले ये देखना चाहिए कि किसके बारे में ब्यानबाजी कर रहे है चैम्पियन के राजा वाले बयान के बारे में चौधरी कुलबीर न कह की इस देश मे कुल 596 रियासत थी लेकिन उनमें कही भी लँढोरा रियासत के कही भी नाम नही है उन्होंने कहा कि लँढोरा से 400 वर्ष पुराना इतिहास झबरेड़ा का है लँढोरा को रियासत कह कर लोगो को भर्मित किया जा रहा है लँढोरा झबरेड़ा रियासत के ही हिस्सा थी लेकिन प्रणव द्वारा अपने आपको राजा कहलाने पर मजा आता है राजी प्रजा के सेवक हुआ करते थे प्रजा को परेशान नही किया करते थे जिस तरह प्रणव प्रजा को परेशन करते है इसलिए प्रणव में झबरेड़ा का डीएनए नही है कुलबीर ने कहा कि वो प्रणव की गीदड़ भभकी में नही आने वाले है अगर कोई कुत्ते भोंकते है तो वो उन कुतो की टांग भी तोड़ना जानते है अंत मे कुलबीर ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से पार्टी को भी नुकसान होता ही सलीके इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए


Conclusion:1
Last Updated : Apr 15, 2019, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.