लक्सर: किसान विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान पर ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ की शुरूआत हुई. खेल महाकुंभ के पहले दिन दौड़, कबड्डी और बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. लक्सर विधायक संजय गुप्ता और एसडीएम वैभव गुप्ता ने खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया.
इस मौके पर विधायक संजय गुप्ता और एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा कि नियमित अभ्यास और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. खेल को हार-जीत नहीं बल्कि खेल भावना के साथ खेलना चाहिए. खेल महाकुंभ के पहले दिन आयोजित की गई 1500 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में ऋतिक, समीर, राजन और बालिका वर्ग में महिमा यादव, शिवानी, पायल ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया.
पढ़ें-आज हल्द्वानी में मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस समारोह, CM करेंगे शिरकत
800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में तरनदीन, सचिन और रोहित व बालिका वर्ग में प्रज्ञा यादव, मोहिनी पाल, दीप्ति ने क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. बैडमिंटन एकल बालिका वर्ग में शालू ने पहला, आरोही ने दूसरा, चांदनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग में युवराज पहले, अनंत दूसरे, वैभव तीसरे स्थान पर रहे. कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में निरंजनपुर की टीम विजयी रही. टीम में भूमिका, छवि, खुशी, चांदनी, नजराना, नैना, कंचन, शगुन आदि शामिल रहीं.
पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस पर मंत्री गणेश जोशी ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो
इसके बाद विधायक संजय गुप्ता ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि ब्लाक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे.