हरिद्वार: सोमवती अमावस्या पर्व पर स्नान के बाद श्रद्धालु गंगा घाटों पर पॉलिथीन, पुराने वस्त्र, प्लास्टिक की प्लेट, गिलास और पत्तल सहित कई तरह की गंदगी छोड़ कर चले गए. सोमवती अमावस्या स्नान गंगा स्नान के बाद घाटों पर कई क्विंटल कूड़ा जमा हो गया.
खानपुर विधायक ने की सफाई: वहीं, हरिद्वार हर की पैड़ी स्थिति ब्रह्मकुंड पर फैले कूड़े के अंबार को देखकर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हाथों में झाड़ू लेकर खुद ही सफाई करने उतर गए. विधायक ने ब्रह्मकुंड पर सफाई की. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से मां गंगा को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा सोमवती अमावस्या का स्नान हरिद्वार प्रशासन ने सकुशल संपन्न कराया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. वहीं, अब दूसरी चुनौती शहर में साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था बनाना है. जिसके लिए प्रशासन को अब मेहनत करनी होगी.
ये भी पढ़ें: Special Story: मॉनसून से निपटने को GIS से जोड़ा गया IRS सिस्टम, पहली बार फ्लड रेस्क्यू टीम
वहीं, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि सोमवती अमावस्या और श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होने से शहर में नगर निगम की गाड़ियां नहीं जा सकती हैं. आज सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने को कहा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने इतनी सरलता और शुगम तरीके से सोमवती अमावस्या का स्नान सफल बनाया है.