ETV Bharat / state

सोमवती अमावस्या पर 'पुण्य' अर्जित कर श्रद्धालुओं ने छोड़ा कचरा, खानपुर विधायक ने झाड़ू से संभाला मोर्चा - खानपुर विधायक ने की सफाई

हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे. वहीं, श्रद्धालुओं के जाने के बाद घाटों पर भारी मात्रा में कूड़ा फैल गया. हर की पैड़ी में कूड़े का अंबार देखकर खानपुर विधायक उमेश कुमार खुद झाड़ू लेकर सफाई करने उतर गए.

khanpur MLA Umesh Sharma
उमेश शर्मा ने झाड़ू लेकर संभाला मोर्चा
author img

By

Published : May 31, 2022, 4:00 PM IST

हरिद्वार: सोमवती अमावस्या पर्व पर स्नान के बाद श्रद्धालु गंगा घाटों पर पॉलिथीन, पुराने वस्त्र, प्लास्टिक की प्लेट, गिलास और पत्तल सहित कई तरह की गंदगी छोड़ कर चले गए. सोमवती अमावस्या स्नान गंगा स्नान के बाद घाटों पर कई क्विंटल कूड़ा जमा हो गया.

खानपुर विधायक ने की सफाई: वहीं, हरिद्वार हर की पैड़ी स्थिति ब्रह्मकुंड पर फैले कूड़े के अंबार को देखकर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हाथों में झाड़ू लेकर खुद ही सफाई करने उतर गए. विधायक ने ब्रह्मकुंड पर सफाई की. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से मां गंगा को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा सोमवती अमावस्या का स्नान हरिद्वार प्रशासन ने सकुशल संपन्न कराया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. वहीं, अब दूसरी चुनौती शहर में साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था बनाना है. जिसके लिए प्रशासन को अब मेहनत करनी होगी.

खानपुर विधायक ने झाड़ू से संभाला मोर्चा.

ये भी पढ़ें: Special Story: मॉनसून से निपटने को GIS से जोड़ा गया IRS सिस्टम, पहली बार फ्लड रेस्क्यू टीम

वहीं, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि सोमवती अमावस्या और श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होने से शहर में नगर निगम की गाड़ियां नहीं जा सकती हैं. आज सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने को कहा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने इतनी सरलता और शुगम तरीके से सोमवती अमावस्या का स्नान सफल बनाया है.

हरिद्वार: सोमवती अमावस्या पर्व पर स्नान के बाद श्रद्धालु गंगा घाटों पर पॉलिथीन, पुराने वस्त्र, प्लास्टिक की प्लेट, गिलास और पत्तल सहित कई तरह की गंदगी छोड़ कर चले गए. सोमवती अमावस्या स्नान गंगा स्नान के बाद घाटों पर कई क्विंटल कूड़ा जमा हो गया.

खानपुर विधायक ने की सफाई: वहीं, हरिद्वार हर की पैड़ी स्थिति ब्रह्मकुंड पर फैले कूड़े के अंबार को देखकर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हाथों में झाड़ू लेकर खुद ही सफाई करने उतर गए. विधायक ने ब्रह्मकुंड पर सफाई की. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से मां गंगा को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा सोमवती अमावस्या का स्नान हरिद्वार प्रशासन ने सकुशल संपन्न कराया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. वहीं, अब दूसरी चुनौती शहर में साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था बनाना है. जिसके लिए प्रशासन को अब मेहनत करनी होगी.

खानपुर विधायक ने झाड़ू से संभाला मोर्चा.

ये भी पढ़ें: Special Story: मॉनसून से निपटने को GIS से जोड़ा गया IRS सिस्टम, पहली बार फ्लड रेस्क्यू टीम

वहीं, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि सोमवती अमावस्या और श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होने से शहर में नगर निगम की गाड़ियां नहीं जा सकती हैं. आज सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने को कहा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने इतनी सरलता और शुगम तरीके से सोमवती अमावस्या का स्नान सफल बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.