ETV Bharat / state

विधायक प्रणव चैंपियन ने सीएम से की मुलाकात, ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग - Khanpur MLA Pranav Champion

खानपुर विधायक ने सीएम से मुलाकात कर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की है.

Khanpur MLA Pranav Champion met CM
खानपुर विधायक प्रणव चैंपियन ने सीएम से की मुलाकात
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:35 PM IST

लक्सर: खानपुर विधायक प्रणव चैंपियन ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने खानपुर क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने और हरिद्वार में तीर्थाटन प्रबंधन के लिए अलग से पुलिस अधीक्षक और एडीएम का पद सर्जित करने की बात कही. साथ ही चैंपियनने पुलिस को विशेष कोरोना बोनस देने की मांग भी मुख्यमंत्री से की.

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बताया कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. बीते साल की अपेक्षा कोरोना इस साल तेजी से पांव पसार रहा है. इस बार कोरोना की चपेट में आकर बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं. इसलिए कोरोना की इस लड़ाई में हम सब को एकजुट होकर उसका मुकाबला करना है.

पढ़ें- एम्स और हल्द्वानी में तीन दिन में बन जाएगा ऑक्सीजन प्लांट: CM

उनकी मांग पर स्वास्थ विभाग ने खानपुर स्थित मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोरोना केयर सेंटर स्थापित कर टीकाकरण और सैंपल कलेक्शन सेंटर शुरू कर दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने खानपुर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग भी उठाई है. साथ ही प्रदेश के पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों को कोरोना बोनस देने की मांग भी उन्होंने की है.

पढ़ें- लंदन पहुंचे पूनावाला बोले- वैक्सीन के लिए मिलीं धमकियां, जल्द करेंगे बड़ा ऐलान

चैंपियन ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष तीर्थ नगरी हरिद्वार में तीर्थाटन को बढ़ावा देने के विषय में भी सुझाव दिए. उनका सुझाव है कि तीर्थ नगरी हरिद्वार में अलग से एक पुलिस अधीक्षक और एक एडीएम के पद सृजित कर उनकी तैनाती की जाए. विधायक ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है. जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.

लक्सर: खानपुर विधायक प्रणव चैंपियन ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने खानपुर क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने और हरिद्वार में तीर्थाटन प्रबंधन के लिए अलग से पुलिस अधीक्षक और एडीएम का पद सर्जित करने की बात कही. साथ ही चैंपियनने पुलिस को विशेष कोरोना बोनस देने की मांग भी मुख्यमंत्री से की.

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बताया कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. बीते साल की अपेक्षा कोरोना इस साल तेजी से पांव पसार रहा है. इस बार कोरोना की चपेट में आकर बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं. इसलिए कोरोना की इस लड़ाई में हम सब को एकजुट होकर उसका मुकाबला करना है.

पढ़ें- एम्स और हल्द्वानी में तीन दिन में बन जाएगा ऑक्सीजन प्लांट: CM

उनकी मांग पर स्वास्थ विभाग ने खानपुर स्थित मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोरोना केयर सेंटर स्थापित कर टीकाकरण और सैंपल कलेक्शन सेंटर शुरू कर दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने खानपुर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग भी उठाई है. साथ ही प्रदेश के पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों को कोरोना बोनस देने की मांग भी उन्होंने की है.

पढ़ें- लंदन पहुंचे पूनावाला बोले- वैक्सीन के लिए मिलीं धमकियां, जल्द करेंगे बड़ा ऐलान

चैंपियन ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष तीर्थ नगरी हरिद्वार में तीर्थाटन को बढ़ावा देने के विषय में भी सुझाव दिए. उनका सुझाव है कि तीर्थ नगरी हरिद्वार में अलग से एक पुलिस अधीक्षक और एक एडीएम के पद सृजित कर उनकी तैनाती की जाए. विधायक ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है. जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.