लक्सर: विकासखंड के दरगाहपुर गांव का रहने वाले एक व्यक्ति ने देहरादून सचिवालय के सामने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने करने की बात कही है. आत्मदाह के लिए ये शख्स परिवार के साथ अपने घर से निकल गया है. भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई में शासन-प्रशासन के रवैये से नाराज होकर इस व्यक्ति ने आत्मदाह का फैसला लिया है.
लक्सर तहसील के दरगाहपुर गांव के कपिल कुमार का आरोप है कि वह पिछले लम्बे समय से गांव प्रधान द्वारा किये गये विकास कार्य में हुए भारी भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहा है. वह उपजिलाधिकारी से लेकर मुख्यमन्त्री तक अपनी शिकायत पहुंचा चुका है. जिसके बाद भी कुछ नहीं हुआ है. कई बार जांच के नाम पर अधिकारी गांव का भ्रमण करते हैं. प्रधान के घर जाकर जांच समाप्त हो जाती है.
पढ़ें- अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को करना पड़ा विरोध का सामना, धरने पर बैठे नेता
अनशन, भूख हड़ताल करने पर कई बार फिर से जांच का आश्वासन दिया जाता है. उसे डरा-धमकाकर उठाया जाता है, मगर जांच नहीं होती. जिसके कारण अब वह निराश हो गया. कपिल ने अब सचिवालय के सामने धरना एवं आत्मदाह करने का निर्णय लिया है.
पढ़ें- निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए नरेश बंसल, हुआ भव्य स्वागत
कपिल कुमार का आरोप है कि ग्राम प्रधान के खिलाफ विकासकार्यों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई न करने को लेकर उपजिलाधिकारी, हरिद्वार डीएम से लेकर शहरी विकास मंत्री तक शिकायत की. जिसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि उसे ही उलटे झूठे मामले में फंसाने का षड़यंत्र किया जा रहा है. कपिल ने बताया कि प्रधान लगभग 50 लाख का घोटाला कर चुका है.