रुड़की: हरिद्वार में बागपत से आई एक कांवड़ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल, ये कांवड़िए तीन करोड़ के डीजे के साथ चल रहे हैं. इस यात्रा में 200 से अधिक कांवड़िए नाचते गाते चल रहे हैं. इस यात्रा के बड़े होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि जैसे ही कांवड़ का डीजे सिस्टम हरिद्वार शहर में दाखिल हुआ, वैसे ही ये बहादराबाद टोल प्लाजा पर फंस गया. बाद में कांवड़ियों ने खोलकर अलग किया, जिसके बाद यात्रा आगे के लिए रवाना हुई.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से आए कांवड़िए बड़े-बड़े साउंड और खूबसूरत लाइटों के साथ डीजे सिस्टम लेकर चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस डीजे को बनाने में तीन करोड़ रुपए से अधिक का खर्च हुआ है. वहीं, इस डीजे के साथ 200 से अधिक कांवड़िए साथ चल रहे हैं.
इस डीजे की ऊंचाई और चौड़ाई अधिक होने के कारण यह बहादराबाद टोल प्लाजा पर फंस गया. जिसके बाद इस डीजे सिस्टम को खोलकर इसे टोल प्लाजा पार करना पड़ा. जिसकी वजह से एक दिन बाद ये सभी कांवड़िए हरिद्वार में दाखिल हुए.
वहीं, अगले दिन हरिद्वार पहुंचने के बाद सभी कांवड़िए गंगाजल लेकर वापस बहादराबाद टोल प्लाजा पर पहुंचे. जहां दोबारा इस डीजे सिस्टम को खोलकर छोटा गया. जिसके बाद ये कांवड़िए अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.