लक्सरः सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की लाख दावे और वादे करती है, लेकिन खानपुर विकासखंड के जोगावाला गांव में विकास नहीं पहुंच पाया है. आलम ये है कि ग्रामीण आज भी झुग्गी झोपड़ियों में जीने को मजबूर हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने सरकार और ग्राम प्रधान पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, लक्सर तहसील के खानपुर विकासखंड के जोगावाला गांव में लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिससे ग्रामीण आज भी पौराणिक काल की तरह अपना जीवन जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की ओर से संचालित कई योजनाएं उन तक नहीं पहुंच पा रही हैं. इतना ही नहीं शौचालयों की सुविधा भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है. शौचालय नहीं होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरीः जीबी पंत विश्वविद्यालय में इन पदों पर निकली है भर्ती, ये है योग्यता
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 साल पहले शौचालय बनवाया गया था. लेकिन आज तक शौचालय के ऊपर छत तक नहीं डाली गई. साथ ही प्रधान पर शौचालय के नाम पर स्वीकृत धनराशि हड़पने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है. जिससे लोगों का जीना दूभर हो रहा है. जिसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है.