हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में ऑटो सवार मां-बेटी के पर्स पर टप्पेबाजों ने हाथ साफ कर दिया. पीड़ित महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पर्स पर हाथ साफ करने वाले महिलाओं को पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
बता दें की वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान की बेटी सुनीता मध्य प्रदेश से छुट्टियों में इन दिनों अपने मायके आई हुई थी. रविवार शाम वह अपनी मां सावित्री के साथ ऑटो में बैठकर कुछ जेवरात बदलने के लिए रानीपुर मोड पर स्थित तनिष्क ज्वैलर्स के शोरूम जा रही थी. ऋषिकुल से दो महिलाएं दो बच्चियों के साथ आटो में सवार हुई. जबकि उनका एक पुरुष साथी आगे ड्राइवर की बगल में बैठ गया. कुछ दूर चलने पर महिलाओं ने मां-बेटी से कहा कि उनके जेवरात गिरने वाले हैं, जिस पर दोनों मां-बेटी सतर्क हो गई.
पढ़ें- बीच सड़क महिला कॉन्स्टेबल मांग रही इंसाफ, थाना प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप
इसके बाद महिलाओं ने उन दोनों को बातों में उलझा लिया और जेवरात से भरा पर्स गायब कर दिया. मां-बेटी को इस बारे में पता ही नहीं चला. तनिष्क ज्वैलर्स शोरूम के बाहर आटो से उतरने पर बैग चेक करने पर उसके अंदर रखे जेवरात का पर्स गायब मिला, जिससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. तब तक आटो वाला जा चुका था. इसके बाद पीड़िता ने तत्काल इसकी जानकारी अपने पिता को दी.
पीड़िता ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर महिलाओं का हुलिया पता किया जा रहा है. पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि टप्पे बाजो ने ₹500000 के गहनों पर हाथ साफ किया है. जल्द ही इन महिला टप्पेबाजों और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.