हरिद्वार: चारधाम यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है, लेकिन उससे पहले वीकेंड पर हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच नेशनल हाईवे पर बन रहे फ्लाईओवर के चलते जाम की स्थिति बनी हुई है. जिसको लेकर धर्मनगरी हरिद्वार के संत काफी चिंतित हैं. पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने भी माना व्यवस्था की काफी कमी है. उन्होंने सरकार से व्यवस्था को जल्द ही दुरुस्त करने की मांग की.
आचार्य बालकृष्ण ने कहा चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद भीड़ और बढ़ेगी. जिस पर व्यवस्थाओं की कमी के चलते कई तरह की परेशानियों के साथ-साथ बीमारियों भी बढ़ेंगी. इसलिए समय रहते उसको दुरुस्त किया जाना जरूरी है.
वही, महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद ने कहा नेशनल हाईवे पर बन रहे फ्लाईओवर के चलते सर्विस लेन पर जाम लग रहा है, लेकिन जिला प्रशासन उसको एक दो दिन में व्यवस्थित करने की बात कह रहा है. वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी चारधाम की यात्रा को सफलता से आयोजित करने के हर भरसक कार्य कर रहे है.
ये भी पढ़ें: अवैध मजार पर सीएम धामी के बयान का साक्षी महाराज ने किया समर्थन, लव जिहाद को लेकर कही ये बात
इसी के साथ राधा स्वामी आश्रम के परमाध्यक्ष और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि चारधाम यात्रा से शुरू होने पहले ही पिछले दो दिनों से हरिद्वार में दो-दो घंटे का जाम लग रहा है. वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करते है कि चारधाम यात्रा से पूर्व व्यवस्था को दुरुस्त करें.
गौरतलब है कि 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले ही वीकेंड पर हरिद्वार-ऋषिकेश आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ और नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर निर्माण के चलते हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच पिछले 2 दिनों से जाम की स्थिति बनी हुई है. जिसको लेकर हरिद्वार के संत समाज में खासा रोष देखने को मिल रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन एक-दो दिन में स्थिति को नियंत्रित करने की बात जरूर कर रहा है.