लक्सर: पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते लक्सर से होकर जाने वाली सोलानी नदी व खानपुर से होकर जाने वाली बाणगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बाणगंगा नदी व सोलानी नदी में पानी के बढ़े हुए स्तर से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. नदी के तेज बहाव से कई पेड़ उखड़ गए हैं. नदी में आए तेज पानी के बहाव से आस-पास तटबंध के किनारे बसे गांव पर भी खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीणों को डर है कि पिछले साल की तरह बाढ़ का कहर इस बार भी न झेलना पड़े.
किसानों को इस बात का डर है कि बाणगंगा नदी में लगातार बढ़ रहा पानी उनकी फसलों में चला जाता है. इससे तैयार फसल खराब हो जाती है. बाणगंगा नदी के आस-पास करीब दर्जनों गांव तटबंध के किनारे बसे हैं जहां नदी में जलस्तर बढ़ने के साथ ही खतरा रहता है. लक्सर तहसील के अधिकतर गांव बाढ़ प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित गांव के ग्रामीणों की फसलें नष्ट होने से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
वहीं लक्सर उप जिला अधिकारी से बात में उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चार चौकियां बनाई गई हैं. इसमें चारों चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है. पहाड़ों पर बारिश होने और जलस्तर बढ़ने की सूचना मिलने पर प्रशासन टीम तैयार कर ली गई है.