हरिद्वारः आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में आयकर विभाग लखनऊ (Income Tax Department Lucknow) द्वारा श्री गंगा सभा हरिद्वार एवं नमामि गंगे उत्तराखंड के तत्वाधान में हर की पैड़ी हरिद्वार पर पर्यावरण जागरूकता (Environmental Awareness Program at Har Ki Paidi) विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य आयकर आयुक्त (छूट) भारत सरकार आईआरएस रश्मि सक्सेना साहनी (Rashmi Saxena Sawhney) व ज्योत्सना जौहरी (Jyotsna Johri) आयकर आयुक्त (छूट) यूपी वेस्ट मुख्य रूप से उपस्थित रही.
देशभर में इस समय आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मनाया जा रहा है. इसके तहत देश के कोने-कोने में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. हरिद्वार पहुंची आयकर विभाग की विशेष टीम ने नमामि गंगे के तत्वाधान में गंगा घाट पर स्वछता अभियान चलाकर आमजन व तीर्थ यात्रियों के लिए मां गंगा एवं सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण पर लोगों को जागरूक किया. साथ ही इस पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने किया सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर टीम को सैल्यूट, खत लिखकर दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर हर की पैड़ी पर आयकर विभाग टीम द्वारा स्वच्छ्ता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों एवं घाट पर उपस्थित लोगों से गंगा एवं इसकी सहायक नदियों के स्वच्छता एवं संरक्षण की शपथ दिलाई. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले प्रयोग में लाने हेतु जनमानस को जागरूक किया गया.