ETV Bharat / state

लक्सर क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, पुलिस-प्रशासन मौन - Illegal mining khanan Ganga and Banganga

खननगंगा और बाणगंगा क्षेत्र में अवैध खनन (Illegal mining khanan Ganga and Banganga in Laksar) स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है.

laksar
लक्सर क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन,
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 1:46 PM IST

लक्सर: खननगंगा और बाणगंगा क्षेत्र में लगातार अवैध खनन (Illegal mining khanan Ganga and Banganga in Laksar) हो रहा है. सांझ ढलते ही अवैध खनन के लिए जेसीबी मशीनों का गरजना शुरू हो जाता है. पुलिस-प्रशासन इक्का-दुक्का वाहनों के चालान काटकर पीठ थपथपा रही है. वहीं, खनन माफिया क्षेत्र में बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे हैं.

जोरों पर चल रहा अवैध खनन: गौर हो कि लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन (Illegal mining in Laksar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोगपुर से लेकर बालावाली तक गंगा और बाणगंगा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है. बाणगंगा के अलावा वन विभाग और निजी नाप की भूमि पर किया जा रहा है. शाम ढलते ही यहां जेसीबी गरजने लगती हैं.

लक्सर क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन.

पढ़ें-आखिर ये कैसा निर्माण! आगे बना रहे सड़क पीछे से उखड़ती जा रही, ग्रामीणों का चढ़ा पारा

पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत: स्थानीय निवासी आफताब का कहना है कि अवैध खनन के इस खेल में पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत जग जाहिर है. पुलिस व प्रशासन का संरक्षण खनन कारोबारियों को प्राप्त है. जिसके चलते हैं खनन माफिया द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है. रात में अवैध उपखनिज भरे ट्रक भर्राटा भरते साफ देखे जा सकते हैं.

पूर्व में चौकी कर्मियों पर कार्रवाई: खनन के इस खेल में पूर्व में भीकमपुर चौकी व फेरूपुर चौकी के कर्मचारी सस्पेंड हो चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. समाजसेवी गोपाल द्वारा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. वहीं, एसडीएम वैभव गुप्ता का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन होता पाया जाएगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि क्षेत्र में भोगपुर, बालावाली, भिक्कमपुर, सुल्तानपुर, रायसी, बिशनपुर कुंडी, रामपुर रायघटी, नेहंदपुर, पचावली, प्रतापपुर आदि कई इलाकों में गंगा व बाणगंगा क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर किया जा रहा है.

लक्सर: खननगंगा और बाणगंगा क्षेत्र में लगातार अवैध खनन (Illegal mining khanan Ganga and Banganga in Laksar) हो रहा है. सांझ ढलते ही अवैध खनन के लिए जेसीबी मशीनों का गरजना शुरू हो जाता है. पुलिस-प्रशासन इक्का-दुक्का वाहनों के चालान काटकर पीठ थपथपा रही है. वहीं, खनन माफिया क्षेत्र में बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे हैं.

जोरों पर चल रहा अवैध खनन: गौर हो कि लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन (Illegal mining in Laksar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोगपुर से लेकर बालावाली तक गंगा और बाणगंगा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है. बाणगंगा के अलावा वन विभाग और निजी नाप की भूमि पर किया जा रहा है. शाम ढलते ही यहां जेसीबी गरजने लगती हैं.

लक्सर क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन.

पढ़ें-आखिर ये कैसा निर्माण! आगे बना रहे सड़क पीछे से उखड़ती जा रही, ग्रामीणों का चढ़ा पारा

पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत: स्थानीय निवासी आफताब का कहना है कि अवैध खनन के इस खेल में पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत जग जाहिर है. पुलिस व प्रशासन का संरक्षण खनन कारोबारियों को प्राप्त है. जिसके चलते हैं खनन माफिया द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है. रात में अवैध उपखनिज भरे ट्रक भर्राटा भरते साफ देखे जा सकते हैं.

पूर्व में चौकी कर्मियों पर कार्रवाई: खनन के इस खेल में पूर्व में भीकमपुर चौकी व फेरूपुर चौकी के कर्मचारी सस्पेंड हो चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. समाजसेवी गोपाल द्वारा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. वहीं, एसडीएम वैभव गुप्ता का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन होता पाया जाएगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि क्षेत्र में भोगपुर, बालावाली, भिक्कमपुर, सुल्तानपुर, रायसी, बिशनपुर कुंडी, रामपुर रायघटी, नेहंदपुर, पचावली, प्रतापपुर आदि कई इलाकों में गंगा व बाणगंगा क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.