लक्सर: बाणगंगा क्षेत्र में अवैध खनन का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खनन माफिया दिन रात अवैध खनन कर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं लक्सर विधायक अवैध खनन के काले कारोबार को लेकर सीएम धामी और मुख्य सचिव से बात करेंगे.
खनन माफिया चीर रहे नदी का सीना: बता दें लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक के बावजूद खनन अपनी चरम सीमा पर है. खनन माफिया रात के अंधेरे में जेसीबी से खनन के खेल को अंजाम देते हुए गंगा का सीना चिर रहे हैं. इससे सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. माफिया खनन क्षेत्र में लोगों से रेकी करवाते हैं. जिससे वह खनन के खेल को प्रसाशन की नाक के नीचे अंजाम दे सकें. दिन-रात खनन माफिया अवैध उपखनिज वाहनों को लेकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं. जिससे आमजन भी काफी परेशान रहते हैं.
पढ़ें-खटीमा में मिट्टी के अवैध खनन का खेल जोरों पर, पुलिस प्रशासन हैं चुप
कई बार हो चुके हैं हादसे: ओवरलोड की वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. उसके बावजूद भी अवैध खनन माफिया नहीं थम रहा है. लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल राम खनन पर लगातार टीम के द्वारा कार्रवाई की बात कही जा रही है. जबकि तहसील प्रशासन ने टैक्टर ट्राली और जेसीबी पर कार्रवाई की गई. विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि उनके पास लोग वीडियो भेज रहे हैं और जानकारी भी मिल रही है, किस दिन और रात अवैध खनन किया जा रहा है. कहा कि मामले को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा जाएगा. साथ ही सीएम धामी से मुलाकात कर कर समस्या से अवगत कराया जाएगा.