ETV Bharat / state

हरिद्वार: सम्मोहित कर ठगों ने ड्राइवर और क्लीनर से लूटे 92,500 रुपये - Haridwar hypnotized and robbed

शातिर ठग गिरोह ने हरिद्वार में राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को अपना निशाना बनाया. इस ठग गिरोह ने इन लोगों को सम्मोहित कर 92 हजार 500 रुपए ठगी लिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोगों से पूछताछ की.

हरिद्वार
ड्राइवर और क्लीनर से 92 हजार 500 रुपए लूटे
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 9:56 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी के सिडकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. इन दिनों सिडकुल थाना क्षेत्र में ठगी करने वाला एक गिरोह सक्रिय हैं. इस गिरोह का ठगी करने का अंदाज बड़ा ही अनोखा है. गिरोह के सदस्य पहले किसी व्यक्ति को निशाना बनाकर सम्मोहित करता है और उसके बाद व्यक्ति को बेहोश कर देते हैं, जिसके बाद इस गिरोह के सदस्यों द्वारा व्यक्ति को होश में लाने की एवज में मोटी रकम उसके साथी से वसूल की जाती है.

ठगों ने ड्राइवर और क्लीनर से लूटे 92,500 रुपये

आज इस शातिर ठग गिरोह ने हरिद्वार में राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को अपना निशाना बनाया. इस ठग गिरोह ने इन लोगों से 92 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोगों से पूछताछ की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घटनाक्रम का जल्द खुलासा करने की बात कही.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में दो संदिग्ध मौतों से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

ठगी का शिकार हुए ट्रक ड्राइवर का कहना है कि मैं अपना ट्रक पिछले 2 घंटे से यहां पर लेकर खड़ा था. तभी एक व्यक्ति सांप का जोड़ा लेकर आया और सांप को दूध पिलाने के लिए पैसे मांगे. मेरे द्वारा मना किये जाने के बाद वह व्यक्ति ट्रक के पास बैठ गया. मौके पर तीन अन्य व्यक्ति सांप वाले के पास आकर बैठ गए. उन व्यक्तियों ने हमसे 92 हजार 500 रुपए ठग लिए गए. संपेरे ने मेरे क्लीनर को पहले बेहोश कर दिया गया और क्लीनर को होश में लाने की एवज में सभी चारों व्यक्ति रकम लेकर मौके से रफू चक्कर हो गए. मामले में मैंने पुलिस को सूचना दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीओ विजेंदर डबराल का कहना है कि यह राजस्थान का ट्रक है, जो माल लेकर वापस जा रहा था. ड्राइवर ने कि एक व्यक्ति सांप लेकर आया और पीर पर जाने के लिए कुछ पैसे मांगे. तभी एक अन्य व्यक्ति मौके पर आया और उस व्यक्ति ने जादू टोना कर उसके क्लीनर को सम्मोहित कर बेहोश कर दिया. दोनों ठगों ने ड्राइवर और क्लीनर से करीब 92 हजार रुपए सम्मोहित कर ठग कर ले गए. मामले में पुलिस जांच कर रही है. आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा.

हरिद्वार: धर्मनगरी के सिडकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. इन दिनों सिडकुल थाना क्षेत्र में ठगी करने वाला एक गिरोह सक्रिय हैं. इस गिरोह का ठगी करने का अंदाज बड़ा ही अनोखा है. गिरोह के सदस्य पहले किसी व्यक्ति को निशाना बनाकर सम्मोहित करता है और उसके बाद व्यक्ति को बेहोश कर देते हैं, जिसके बाद इस गिरोह के सदस्यों द्वारा व्यक्ति को होश में लाने की एवज में मोटी रकम उसके साथी से वसूल की जाती है.

ठगों ने ड्राइवर और क्लीनर से लूटे 92,500 रुपये

आज इस शातिर ठग गिरोह ने हरिद्वार में राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को अपना निशाना बनाया. इस ठग गिरोह ने इन लोगों से 92 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोगों से पूछताछ की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घटनाक्रम का जल्द खुलासा करने की बात कही.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में दो संदिग्ध मौतों से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

ठगी का शिकार हुए ट्रक ड्राइवर का कहना है कि मैं अपना ट्रक पिछले 2 घंटे से यहां पर लेकर खड़ा था. तभी एक व्यक्ति सांप का जोड़ा लेकर आया और सांप को दूध पिलाने के लिए पैसे मांगे. मेरे द्वारा मना किये जाने के बाद वह व्यक्ति ट्रक के पास बैठ गया. मौके पर तीन अन्य व्यक्ति सांप वाले के पास आकर बैठ गए. उन व्यक्तियों ने हमसे 92 हजार 500 रुपए ठग लिए गए. संपेरे ने मेरे क्लीनर को पहले बेहोश कर दिया गया और क्लीनर को होश में लाने की एवज में सभी चारों व्यक्ति रकम लेकर मौके से रफू चक्कर हो गए. मामले में मैंने पुलिस को सूचना दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीओ विजेंदर डबराल का कहना है कि यह राजस्थान का ट्रक है, जो माल लेकर वापस जा रहा था. ड्राइवर ने कि एक व्यक्ति सांप लेकर आया और पीर पर जाने के लिए कुछ पैसे मांगे. तभी एक अन्य व्यक्ति मौके पर आया और उस व्यक्ति ने जादू टोना कर उसके क्लीनर को सम्मोहित कर बेहोश कर दिया. दोनों ठगों ने ड्राइवर और क्लीनर से करीब 92 हजार रुपए सम्मोहित कर ठग कर ले गए. मामले में पुलिस जांच कर रही है. आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 19, 2020, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.