रुड़की: केंद्र सरकार ने भले ही तीन तलाक को लेकर कानून बना दिया हो लेकिन अभी भी लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के रुड़की शहर का है, जहां दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति में पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इतना ही पति की मार से महिला का गर्भपात भी हो गया.
वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सती मोहल्ले की रहने वाले शाइस्ता का शादी 2018 में शादाब निवासी थाना चरथावल, जिला मुजफ्फरनगर से हुई थी.
पढ़ें- VIDEO: लोगों ने मजदूर को समझा चोर, पीट-पीट कर किया अधमरा
आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद पति शादाब और उससे सुसरालियों ने शाइस्ता को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था. शाइस्ता के सुसराल वालों ने दहेज के तौर पर दो लाख और कार की मांग की थी. शाइस्ता एक लाख रुपए दे भी दिए थे, लेकिन दो लाख रुपए और कार की मांग को लेकर शाइस्ता को परेशान करते रहे. जब शाइस्ता के परिजनों ने बाकी के पैसे और कार देने से मना किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की.
शाइस्ता का आरोप है कि उसके सुसरालियों ने उसके बंधक बनाकर जान से मारने की कोशिश भी की. इस दौरान वो गर्भवती है, मारपीट के कारण उसका गर्भपात भी हो गया. शाइस्ता के परिजनों का आरोप है कि इसी साल 25 मार्च को ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था. तभी से शाइस्ता मायके में रह रही है.
पढ़ें- तीन गाड़ियों की आपस में भिड़ंत, एक की मौत, 12 लोग घायल
वहीं, शाइस्ता ने बताया कि 11 सितंबर को पति शादाब ने मोबाइल पर कॉल कर तीन बार तलाक बोलकर उससे रिश्ता तोड़ लिया है. जिसके बाद शाइस्ता ने रुड़की की सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर अपने पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. इस मामले में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पीड़िता के पति शादाब के खिलाफ तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.