रुड़कीः हरिद्वार के मंगलौर में 46 वर्षीय शख्स ने जहरीला पदार्थ खा (46 year old man consumed poisonous substance) लिया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने शख्स को आनन-फानन में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर मानते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन शख्स ने रास्ते में दम तोड़ दिया. फिलहाल शव को रुड़की सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है.
घटना के मुताबिक, मंगलौर के पठानपुरा मोहल्ला निवासी रईस आलम 46 वर्ष पुत्र बारू हसन की घर में पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद रईस ने जहरीले पदार्थ का सेवन (Husband consumed poison in dispute with wife) कर लिया. इस पर रईस की हालत बिगड़ने लगी. रईस की हालत को बिगड़ता देख आनन-फानन में परिजनों ने रईस को गंभीर अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में झारखंड का अंकिता कांड दोहराने की धमकी, आरोपी शाहरुख गिरफ्तार
लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों ने रईस की हालत को गंभीर मानते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया. रईस ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद रईस के शव को रुड़की के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है. साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना दे दी है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.