ऋषिकेश: देशभर में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऋषिकेश भी होली के रंग में सराबोर नजर आया. परमार्थ निकेतन में विदेशी सैलानियों पर होली का खुमार छाया रहा और विदेशी रंगों में होल्यार बनकर झूमते नजर आए. परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद का कहना है कि होली का त्योहार शांति का संदेश देता है और आज पूरा विश्व इसे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है.
ये भी पढ़ें: देशभर में रंगों के त्योहार होली की धूम, देखें आकर्षक वीडियो व तस्वीरें
ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में बड़ी संख्या में विदेशी योग सीखने के लिए आते हैं. जब भी होली नजदीक आती है, परमार्थ निकेतन में बड़ी संख्या में विदेशी जुटते हैं. रंगों का लुत्फ उठाते हुए विदेशी सैलानी बॉलीवुड के गानों पर जमकर थिरकते भी हैं. आज देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बना चुकी होली सबके सिर पर चढ़ी हुई है.