हरिद्वार/मसूरी/रुद्रप्रयाग: प्रदेशभर में होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में कुमाउंनी क्षेत्र के लोगों ने पारंपरिक बैठकी होली कार्यक्रम आयोजित कर एक-दूसरे को प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया. मसूरी में भी लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और गले लगकर होली के पर्व का इजहार किया. वहीं, रुद्रप्रयाग में भी लोगों में होली को लेकर जबरदस्त उत्साह है.
होली मिलन समारोह का आयोजन
होली के उपलक्ष्य में हरिद्वार जिले के शिवालिक नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में कुमाउंनी क्षेत्र के लोगों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए. इस दौरान कुमाउंनी क्षेत्र की महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहन कर नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही पारंपरिक होली के गीतों को गुनगुनाया. इसके अलावा प्रेस क्लब में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले भर के पत्रकारों और उनके परिजनों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ होली मनाई और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. इस दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, जिलाधिकारी सी रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अबुदई भी मौजूद रहे.
मसूरी
अगर बात करें, पहाड़ों की रानी मसूरी की तो यहां के लोग होली के रंगों से सराबोर नजर आ रहे हैं, होली का आनंद ले रहे हैं. एक-दूसरे को रंग और अबीर लगाकर गले लगकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. उधर, स्थानीय बाजारों में भी होली की रौनक साफ देखी जा सकती है. जहां लोगों द्वारा देर रात तक खरीदारी की जा रही है. वहीं, बाजारों में लोगों की भीड़ देख कर दुकानदारों को चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.
रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग में पहाड़ी लोगों के लिए होली का त्यौहार दोगुनी खुशी लेकर आया है. एक ओर लोग जहां होली के त्योहार जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने से यहां को लोगों की खुशी को चार चांद लग गए हैं. ऐसे में लोगों की खुशी दोगुनी होना लाजिमी है. रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में होली के त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोगों ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार करने के साथ ही एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दीं.